शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देहरदा गणेश मजरा टपरियन के ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के चलते कलेक्टोरेट पहुंचकर जनसुनवाई पेटी में ज्ञापन डाला है.
![Villagers are not getting the benefit of government schemes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:38:58:1600783738_mp-shi-10-nhi-mila-srkari-yojna-ka-labh-pkg-mp10038_22092020192634_2209f_02770_914.jpg)
ग्रामीणों का कहना है कि आज तक उन्हें किसी भी जनकल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि ना तो उनके पास प्रधानमंत्री आवास योजना के घर है और ना ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय. इससे पहले भी कई बार समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कि गई.