ETV Bharat / state

पानी समझ कर मासूम ने पिया थिनर, सरकारी अस्पताल में ना डॉक्टर मिले ना एंबुलेंस, हालत गंभीर - शिवपुरी लापरवाही पड़ी भारी

शिवपुरी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दो साल का मासूम बच्चा मिनरल वाटर समझ कर थिनर गटक गया था. थिनर पीने के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा. बेहोशी हालत में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन यहां ना तो विशेषज्ञ मिले ना ही एंबुलेंस. मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

Shivpuri two year old child swallowed thinner
शिवपुरी पानी समझ कर मासूम ने पिया थिनर
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 12:14 PM IST

शिवपुरी। अभिभावकों की छोटी सी लापरवाही बच्चों की जान पर आफत बन सकती है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई लोगों की जिंदगी मिनटों में खत्म हो सकती है. लापरवाही का यह मामला शिवपुरी जिले के टामकी गांव का है. यहां दो साल का मासूम बच्चा पानी समझ कर थिनर गटक गया. थिनर पीने के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा. गंभीर हालत में परिजन बच्चे को इलाज के लिए कोलारस के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां अस्पताल में ना डॉक्टर मिले ना ही एंबुलेंस.

पेंट करने के लिए खरीदा था थिनर: जानकारी के अनुसार टामकी गांव का रविंद्र केवट दिवाली में दरवाजों पर पेंट करने के लिए थिनर खरीद कर लाया था. थिनर का ढक्कन खोल कर पत्नी से दरवाजों पर पेंट करने की बात कह कर वह खेत पर काम करने चला गया. रविंद्र का 2 वर्षीय बेटा गौरव वहां खेल रहा था. उसने पानी समझकर थिनर पी लिया जिससे उसकी की हालत बिगड़ गई.

मां ने थिनर का नशा करने से किया मना, बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

लापरवाह अस्पताल प्रबंधन: बच्चे को इलाज के लिए माता-पिता कोलारस के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. रविंद्र ने बताया कि उसे वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला. नर्स ने कहा कि, बच्चे की हालत गंभीर है उसे जिला अस्पताल ले जाओ, लेकिन रविंद्र को कोलारस के सरकारी अस्पताल से कोई भी एंबुलेंस नहीं. मजबूरी में पिता बाइक पर ही बच्चे को इलाज के लिए शिवपुरी लेकर पहुंचा और मासूम बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

शिवपुरी। अभिभावकों की छोटी सी लापरवाही बच्चों की जान पर आफत बन सकती है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई लोगों की जिंदगी मिनटों में खत्म हो सकती है. लापरवाही का यह मामला शिवपुरी जिले के टामकी गांव का है. यहां दो साल का मासूम बच्चा पानी समझ कर थिनर गटक गया. थिनर पीने के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा. गंभीर हालत में परिजन बच्चे को इलाज के लिए कोलारस के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां अस्पताल में ना डॉक्टर मिले ना ही एंबुलेंस.

पेंट करने के लिए खरीदा था थिनर: जानकारी के अनुसार टामकी गांव का रविंद्र केवट दिवाली में दरवाजों पर पेंट करने के लिए थिनर खरीद कर लाया था. थिनर का ढक्कन खोल कर पत्नी से दरवाजों पर पेंट करने की बात कह कर वह खेत पर काम करने चला गया. रविंद्र का 2 वर्षीय बेटा गौरव वहां खेल रहा था. उसने पानी समझकर थिनर पी लिया जिससे उसकी की हालत बिगड़ गई.

मां ने थिनर का नशा करने से किया मना, बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

लापरवाह अस्पताल प्रबंधन: बच्चे को इलाज के लिए माता-पिता कोलारस के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. रविंद्र ने बताया कि उसे वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला. नर्स ने कहा कि, बच्चे की हालत गंभीर है उसे जिला अस्पताल ले जाओ, लेकिन रविंद्र को कोलारस के सरकारी अस्पताल से कोई भी एंबुलेंस नहीं. मजबूरी में पिता बाइक पर ही बच्चे को इलाज के लिए शिवपुरी लेकर पहुंचा और मासूम बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.