शिवपुरी। शिवपुरी में शनिवार को दो सड़क हादसे हुए जिसमें एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी, तो वहीं दूसरे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. सड़क हादसे के दौरान दो की मौत हो गई. बदरवास थाना अंतर्गत सेमरी गांव के पास निहाल देवी मंदिर तरफ जाने वाली सड़क पर एक ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक सवार घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदरवास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Jhabua Accident सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को डंपर ने मारी टक्कर, चारों की मौत
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर: बड़ी घुरवार के रहने वाले जगन्नाथ यादव और राम पाल महू से अपने गांव लौट रहे थे. तभी सेमरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी(shivpuri truck collided with bike). इस हादसे में बाइक सवार जगन्नाथ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथी रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गया है. राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बाइक चालक की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
बस ने ट्रक में मारी टक्कर: शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन हाइवे पर एक खड़े ट्रक में यात्रियों से भरी बस ने टक्कर मार दी. घटना में एक बस सवार की मौत हो गई है, वहीं 11 लोग इस हादसे में घायल बताए गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से तीन गंभीर घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा और बूढ़ा डोंगर के बीच शनिवार की सुबह 5:00 बजे कानपुर से सूरत जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े हुए एक ट्रक में जा घुसी.