ETV Bharat / state

नए कपड़े पहनकर शादी में पहुंचा चोर, चुरा ले गया नोटों से भरा बैग, घटना CCTV में कैद - Shivpuri Thieves stole bag full notes

शिवपुरी में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर अच्छे कपड़ों के साथ-साथ बढ़िया जूते पहन कर आया था. जब वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागा तो अपने जूते मंदिर के बाहर ही छोड़ गया. चोरों की गाड़ी नीले रंग की बताई जा रही है. उस पर स्वास्तिक का चिन्ह बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

shivpuri thief caught in CCTV
CCTV में कैद हुआ चोर
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:10 PM IST

शिवपुरी। जिले में शनिवार की दोपहर एक बारात की निकासी के दौरान अज्ञात चोर सुंदर कपड़े पहनकर पहुंचा. 40 मिनट तक उसने वहां महिलाओं के बीच रह कर दूल्हे की मां और नोटों से भरे बैग की रैकी की. मौका पाते ही वह नोटों और जेबरों से भरा बैग लेकर भाग गया. मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मंदिर सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. घटना कोलारस थाना क्षेत्र के एप्रोच रोड़ स्थित धर्मशाला हनुमान मंदिर की है.

मंदिर में थे चोर: शादी समारोह का आयोजन एक होटल में आयोजित किया गया था. बारात की निकासी के लिए लड़के पक्ष के लोग नगर के धर्मशाला हनुमान मंदिर पर पहुंचे. दूल्हे की मां अपनी बहन के साथ कुछ अन्य रिश्तेदारों से पहले मंदिर पर पहुंच गई थी. उसके हाथ में पैसे से भरा बैग था. इसके अलावा कुछ सोने-चांदी के जेवरात भी थे. इस दौरान मंदिर के आसपास भटक रहे 2 चोरों को यह समझते में देर नहीं लगी कि इस बैग में कोई कीमती सामान है. इसी के चलते महिलाओं के पीछे दोनों चोर चलने लगे. चोरों ने मंदिर के बाहर वाहन खड़ा किया और मंदिर में ही यहां से वहां घूमता रहा.

मौका देख ले भागे बैग: जब दूल्हा मंदिर पर आया तो मां बैग छोड़कर बेटे को भगवान का दर्शन करवाने चली गई. इस दौरान किसी को बैग का ध्यान नहीं रहा. सजधज कर आए चोर ने मौका पाकर बैग उठाया और मंदिर से रफूचक्कर हो गया. चोरी की इस वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब दूल्हे के आने पर नेक देने के लिए अनीता ने बैग तलाशा तो बैग न तो उसके पास था, न ही उसकी बहन के पास और न ही मंदिर में किसी स्थान पर. सीसीटीवी कैमरे को जब चेक किया गया तो यह चोर ग्राम भड़ौता की तरफ भागते हुए नजर आए. मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है. पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढे़ं...

ऐसे लगेगी लगाम: SDOP कोलारस दीपक यादव का कहना है कि, चोरी की अधिकतर वारदातें शादी, समारोह या फिर किसी अन्य आयोजन में से होती हैं. इस दौरान समारोह में शामिल महिलाओं और पुरूषों को इस बात के प्रति अलर्ट रहना चाहिए कि कहीं कोई अनजान व्यक्ति तो रिश्तेदारों के बीच नहीं है. अगर किसी पर संदेह है तो उससे हल्की फुल्की पूछताछ भी कर लेनी चाहिए. ऐसे में अगर कोई बदमाश होगा तो उसे थोड़ी से दहशत होगी और ऐसे में चोरी, लूट, ठगी की वारदातों पर लगाम कर सकती है.

शिवपुरी। जिले में शनिवार की दोपहर एक बारात की निकासी के दौरान अज्ञात चोर सुंदर कपड़े पहनकर पहुंचा. 40 मिनट तक उसने वहां महिलाओं के बीच रह कर दूल्हे की मां और नोटों से भरे बैग की रैकी की. मौका पाते ही वह नोटों और जेबरों से भरा बैग लेकर भाग गया. मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मंदिर सहित आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. घटना कोलारस थाना क्षेत्र के एप्रोच रोड़ स्थित धर्मशाला हनुमान मंदिर की है.

मंदिर में थे चोर: शादी समारोह का आयोजन एक होटल में आयोजित किया गया था. बारात की निकासी के लिए लड़के पक्ष के लोग नगर के धर्मशाला हनुमान मंदिर पर पहुंचे. दूल्हे की मां अपनी बहन के साथ कुछ अन्य रिश्तेदारों से पहले मंदिर पर पहुंच गई थी. उसके हाथ में पैसे से भरा बैग था. इसके अलावा कुछ सोने-चांदी के जेवरात भी थे. इस दौरान मंदिर के आसपास भटक रहे 2 चोरों को यह समझते में देर नहीं लगी कि इस बैग में कोई कीमती सामान है. इसी के चलते महिलाओं के पीछे दोनों चोर चलने लगे. चोरों ने मंदिर के बाहर वाहन खड़ा किया और मंदिर में ही यहां से वहां घूमता रहा.

मौका देख ले भागे बैग: जब दूल्हा मंदिर पर आया तो मां बैग छोड़कर बेटे को भगवान का दर्शन करवाने चली गई. इस दौरान किसी को बैग का ध्यान नहीं रहा. सजधज कर आए चोर ने मौका पाकर बैग उठाया और मंदिर से रफूचक्कर हो गया. चोरी की इस वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब दूल्हे के आने पर नेक देने के लिए अनीता ने बैग तलाशा तो बैग न तो उसके पास था, न ही उसकी बहन के पास और न ही मंदिर में किसी स्थान पर. सीसीटीवी कैमरे को जब चेक किया गया तो यह चोर ग्राम भड़ौता की तरफ भागते हुए नजर आए. मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है. पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढे़ं...

ऐसे लगेगी लगाम: SDOP कोलारस दीपक यादव का कहना है कि, चोरी की अधिकतर वारदातें शादी, समारोह या फिर किसी अन्य आयोजन में से होती हैं. इस दौरान समारोह में शामिल महिलाओं और पुरूषों को इस बात के प्रति अलर्ट रहना चाहिए कि कहीं कोई अनजान व्यक्ति तो रिश्तेदारों के बीच नहीं है. अगर किसी पर संदेह है तो उससे हल्की फुल्की पूछताछ भी कर लेनी चाहिए. ऐसे में अगर कोई बदमाश होगा तो उसे थोड़ी से दहशत होगी और ऐसे में चोरी, लूट, ठगी की वारदातों पर लगाम कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.