ETV Bharat / state

मंगल रहा अमंगलः शिवपुरी के दो थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - Madhya Pradesh News

शिवपुरी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 युवकों ने सुसाइड कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्द कर जांच शुरू कर दी है.

shivpuri suicide news
दो युवकों ने किया सुसाइड
author img

By

Published : May 9, 2023, 5:31 PM IST

शिवपुरी। मंगलवार को शिवपुरी के लिए ब्लैक डे रहा. दरअसल, दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 युवकों के द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आए हैं, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्नी के साथ विवाद होने पर युवक ने की आत्महत्याः पहला मामला फिजिकल थाना क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय युवक का है, जो कुछ वर्षों से शिवपुरी शहर में किराए के मकान ने रहकर एक सिम कंपनी में जॉब करता था. युवक की शादी अशोकनगर जिले की युवती से 7 वर्ष पहले हुई थी. युवक के दो बच्चे भी हैं. पत्नी अपने मायके गई हुई थी. सोमवार की रात को युवक और उसकी पत्नी फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया. इसी के चलते युवक ने सुसाइड कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में फिजिकल थाना प्रभारी लोकनाथ ने बताया कि "एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें :-

20 वर्षीय युवक ने किया सुसाइडः वहीं, दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां 20 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना का पता परिजन को सुबह चला, जब उन्होंने देखा कि युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके बाद परिजन युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने दो शादी कर ली थी. इसी बात को लेकर युवक और उसके पिता में कई बार बाद-विवाद होता रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी। मंगलवार को शिवपुरी के लिए ब्लैक डे रहा. दरअसल, दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 युवकों के द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आए हैं, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्नी के साथ विवाद होने पर युवक ने की आत्महत्याः पहला मामला फिजिकल थाना क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय युवक का है, जो कुछ वर्षों से शिवपुरी शहर में किराए के मकान ने रहकर एक सिम कंपनी में जॉब करता था. युवक की शादी अशोकनगर जिले की युवती से 7 वर्ष पहले हुई थी. युवक के दो बच्चे भी हैं. पत्नी अपने मायके गई हुई थी. सोमवार की रात को युवक और उसकी पत्नी फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया. इसी के चलते युवक ने सुसाइड कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में फिजिकल थाना प्रभारी लोकनाथ ने बताया कि "एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें :-

20 वर्षीय युवक ने किया सुसाइडः वहीं, दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां 20 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना का पता परिजन को सुबह चला, जब उन्होंने देखा कि युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके बाद परिजन युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने दो शादी कर ली थी. इसी बात को लेकर युवक और उसके पिता में कई बार बाद-विवाद होता रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.