ETV Bharat / state

Shivpuri suicide case सरकारी क्वार्टर में स्टॉफ नर्स मिली बेहोश, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत - इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

शिवपुरी जिले के खोड़ में सरकारी क्वार्टर में एक स्टॉफ नर्स अपने कमरे में बेहोश मिली थी. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी ने पड़ोसियों की मदद से नर्स को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. कमरे में पुलिस जांच में मिले नींद की गोली पत्तों से यह आशंका जतायी जा रही है कि संभवतः नर्स ने ज्यादा गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने परिवारवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. (Staff nurse found unconscious in quarter)

staff nurse found unconscious in quarter
सरकारी क्वार्टर में स्टॉफ नर्स मिली बेहोश
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:03 AM IST

शिवपुरी। जिले के खोड़ में एक स्टॉफ नर्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. स्टॉफ नर्स अपने सरकारी क्वार्टर में पलंग पर बेहोशी की हालत में मिली. पास ही नींद की गोलियों के पत्ते पड़े हुए मिले हैं.स्टॉफ नर्स को तुरंत खोड़ गांव में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद ही नर्स की मौत हो गई.सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है. (Staff nurse died in hospital during treatment)

भोपाल के युवक की इंदौर के होटल में मिली लाश, शव के पास स्टोन कटर भी मिला, हत्या की आशंका

नर्स के कमरे में मिली नींद की गोलियांः जानकारी के अनुसार खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टॉफ नर्स सुश्री तन्वी दबंडे उम्र 28 वर्ष निवासी बैतूल, खोड़ में अपने सरकारी क्वार्टर में रहती है. दोपहर लगभग 3 बजे स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी सुमंत सैन तन्वी को ड्यूटी पर बुलाने पहुंचा बहुत देर तक दरवाजा खटखटता रहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खोलने का प्रयास किया.पड़ोसियों ने दरवाजे को झटका दिया तो दरवाजा खुल गया. अंदर जाकर देखा तो तन्वी पलंग पर बेहोश पड़ी थी. उसकी सांसे चल रही थी. तन्वी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे में पलंग के पास में नींद की गोलियों के खाली पत्ते मिले है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तन्वी ने अधिक मात्रा में नीद की गोलियां खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. (Sleeping pills found in nurse room)

4 दिन से अकेले ड्यूटी पर थी स्टाफ नर्सः बताया जा रहा है कि तन्वी दबंडे पिछले 16 दिसबंर से लगातार अपनी सेवाएं दे रही थी. खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार नर्स पदस्थ है. जिसमें 3 संविदा कर्मी है. इस समय प्रदेश में चल रही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल होने के कारण तीनों नर्स हड़ताल पर है. इस कारण यह नर्स लगातार ड्यूटी कर रही थी. खोड़ पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है.स्टाफ नर्स के परिजनों को बैतूल सूचना दे दी है. बुधवार की सुबह स्टॉफ नर्स का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिस कारण आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है. (Staff nurse was on duty alone for 4 days)

शिवपुरी। जिले के खोड़ में एक स्टॉफ नर्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. स्टॉफ नर्स अपने सरकारी क्वार्टर में पलंग पर बेहोशी की हालत में मिली. पास ही नींद की गोलियों के पत्ते पड़े हुए मिले हैं.स्टॉफ नर्स को तुरंत खोड़ गांव में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद ही नर्स की मौत हो गई.सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है. (Staff nurse died in hospital during treatment)

भोपाल के युवक की इंदौर के होटल में मिली लाश, शव के पास स्टोन कटर भी मिला, हत्या की आशंका

नर्स के कमरे में मिली नींद की गोलियांः जानकारी के अनुसार खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टॉफ नर्स सुश्री तन्वी दबंडे उम्र 28 वर्ष निवासी बैतूल, खोड़ में अपने सरकारी क्वार्टर में रहती है. दोपहर लगभग 3 बजे स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी सुमंत सैन तन्वी को ड्यूटी पर बुलाने पहुंचा बहुत देर तक दरवाजा खटखटता रहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खोलने का प्रयास किया.पड़ोसियों ने दरवाजे को झटका दिया तो दरवाजा खुल गया. अंदर जाकर देखा तो तन्वी पलंग पर बेहोश पड़ी थी. उसकी सांसे चल रही थी. तन्वी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे में पलंग के पास में नींद की गोलियों के खाली पत्ते मिले है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तन्वी ने अधिक मात्रा में नीद की गोलियां खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. (Sleeping pills found in nurse room)

4 दिन से अकेले ड्यूटी पर थी स्टाफ नर्सः बताया जा रहा है कि तन्वी दबंडे पिछले 16 दिसबंर से लगातार अपनी सेवाएं दे रही थी. खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार नर्स पदस्थ है. जिसमें 3 संविदा कर्मी है. इस समय प्रदेश में चल रही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल होने के कारण तीनों नर्स हड़ताल पर है. इस कारण यह नर्स लगातार ड्यूटी कर रही थी. खोड़ पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है.स्टाफ नर्स के परिजनों को बैतूल सूचना दे दी है. बुधवार की सुबह स्टॉफ नर्स का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिस कारण आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है. (Staff nurse was on duty alone for 4 days)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.