ETV Bharat / state

Shivpuri Police Training: रक्षा समिति में शामिल हो रही छात्राएं, महिला डेस्क के साथ मिलकर करेंगी काम - शिवपुरी में रक्षा समिति में शामिल हो रही छात्राएं

शिवपुरी से रक्षा समिति को लेकर युवाओं में जोश नजर आ रहा है. स्टूडेंट्स बढ़ चढ़ कर इस समिति में शामिल हो रहे हैं. इस समिति में पुलिस के तौर तरीके सिखाए जाते हैं और उसके बाद लोगों के मदद करने के लिए मौका दिया जाता है. शिवपुरी की दो छात्राओं ने इसमें भाग लिया. shivpuri police training, shivpuri student taking police training

shivpuri student taking police training
शिवपुरी में रक्षा समिति में शामिल हो रही छात्राएं
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:01 PM IST

शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र में देश के प्रति सेवाभाव का उबाल छात्र-छात्राओं में देखने को मिला. हाल ही में नगर एवं ग्राम में रक्षा समिति का पुनर्गठन कोलारस थाना में किया गया था. उक्त गठित की गई नवीन रक्षा समिति में कई कॉलेज के छात्रों ने शामिल होकर अपने क्षेत्र की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है. इस समिति में पुलिस के तौर तरीके सिखाए जाते हैं और उसके बाद लोगों के मदद करने के लिए मौका दिया जाता है. युवाओं के इस जोश को देखते हुए दो छात्राओं ने भी कोलारस थाने में पहुंचकर उन्हें रक्षा समिति में शामिल होने की मंशा जाहिर की. (shivpuri police training)

रक्षा समिति शिवपुरी

छात्राओं के देश भक्ति के जुनून की हो रही प्रशंसा: कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि हाल ही में रक्षा समितियों का पुनर्गठन किया गया था. इसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. उनके पास अब तक नगर रक्षा समिति के दल में 27 पुरुष सहित एक महिला शामिल है. वहीं अब इसमें शामिल होने के लिए लुकवासा चौकी क्षेत्र की रहने वाली कॉलेज की छात्र श्रद्धा मिश्रा और रक्षा रघुवंशी आई थी. दोनों ने नगर रक्षा समिति में शामिल होकर अपना योगदान देने की बात कही. दोनों छात्राओं को जब रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा निभाए जाने वाले दायित्वों के बारे में बताया तो वह और भी प्रभावित हुई. इसके बाद दोनों को नगर रक्षा समिति में शामिल कर लिया गया.

छात्राएं कर रहीं हैं एसआई की तैयारी: लुकवासा की रहने वाली दोनों छात्रा श्रद्धा मिश्रा और रक्षा रघुवंशी ने बताया कि वह बी.ए. सेकंड ईयर की छात्रा है. इसके साथ ही वह एसआई की तैयारी भी कर रही है. शुरू से ही उन्हें देश की रक्षा, सुरक्षा में अपना योगदान देने की ललक रही है. जब उन्हें इस बात का पता चला की पुलिस में बिना भर्ती हुए भी वे पुलिस के तौर तरीके रक्षा समिति में शामिल होकर सीख सकती हैं. तो उन्होंने इसी वजह से नगर रक्षा समिति में शामिल होकर अपने क्षेत्र की सुरक्षा में हिस्सेदार बनी. इसके अतिरिक्त वह पुलिस के तौर तरीकों को भी सीखेंगी.

रक्षा समितियां पुलिस की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करती है- एसपी

महिला डेस्क के साथ मिलकर करेंगी काम: कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, सबसे पहले वह महिला डेस्क प्रभारी के साथ मिलकर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके निवारण सहित महिलाओं के सुरक्षा के लिए बनाए गए नियम और कानून सीखेंगी. इसके बाद वह क्षेत्र की महिलाओं को महिला सुरक्षा से जुड़े हुए कानूनों से अवगत कराएंगी. इसके अतिरिक्त उक्त छात्राओं की ड्यूटी धार्मिक कार्यक्रम, मेला सहित अन्य कार्यक्रमों में लगाई जाएंगी. इसमें वह महिला एसआई के साथ मिलकर मौके पर मोर्चा संभालेगी. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने दोनों छात्राओं की बेहतर भविष्य की भी कामना की है. (shivpuri student taking police training)

शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र में देश के प्रति सेवाभाव का उबाल छात्र-छात्राओं में देखने को मिला. हाल ही में नगर एवं ग्राम में रक्षा समिति का पुनर्गठन कोलारस थाना में किया गया था. उक्त गठित की गई नवीन रक्षा समिति में कई कॉलेज के छात्रों ने शामिल होकर अपने क्षेत्र की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है. इस समिति में पुलिस के तौर तरीके सिखाए जाते हैं और उसके बाद लोगों के मदद करने के लिए मौका दिया जाता है. युवाओं के इस जोश को देखते हुए दो छात्राओं ने भी कोलारस थाने में पहुंचकर उन्हें रक्षा समिति में शामिल होने की मंशा जाहिर की. (shivpuri police training)

रक्षा समिति शिवपुरी

छात्राओं के देश भक्ति के जुनून की हो रही प्रशंसा: कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि हाल ही में रक्षा समितियों का पुनर्गठन किया गया था. इसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. उनके पास अब तक नगर रक्षा समिति के दल में 27 पुरुष सहित एक महिला शामिल है. वहीं अब इसमें शामिल होने के लिए लुकवासा चौकी क्षेत्र की रहने वाली कॉलेज की छात्र श्रद्धा मिश्रा और रक्षा रघुवंशी आई थी. दोनों ने नगर रक्षा समिति में शामिल होकर अपना योगदान देने की बात कही. दोनों छात्राओं को जब रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा निभाए जाने वाले दायित्वों के बारे में बताया तो वह और भी प्रभावित हुई. इसके बाद दोनों को नगर रक्षा समिति में शामिल कर लिया गया.

छात्राएं कर रहीं हैं एसआई की तैयारी: लुकवासा की रहने वाली दोनों छात्रा श्रद्धा मिश्रा और रक्षा रघुवंशी ने बताया कि वह बी.ए. सेकंड ईयर की छात्रा है. इसके साथ ही वह एसआई की तैयारी भी कर रही है. शुरू से ही उन्हें देश की रक्षा, सुरक्षा में अपना योगदान देने की ललक रही है. जब उन्हें इस बात का पता चला की पुलिस में बिना भर्ती हुए भी वे पुलिस के तौर तरीके रक्षा समिति में शामिल होकर सीख सकती हैं. तो उन्होंने इसी वजह से नगर रक्षा समिति में शामिल होकर अपने क्षेत्र की सुरक्षा में हिस्सेदार बनी. इसके अतिरिक्त वह पुलिस के तौर तरीकों को भी सीखेंगी.

रक्षा समितियां पुलिस की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करती है- एसपी

महिला डेस्क के साथ मिलकर करेंगी काम: कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, सबसे पहले वह महिला डेस्क प्रभारी के साथ मिलकर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके निवारण सहित महिलाओं के सुरक्षा के लिए बनाए गए नियम और कानून सीखेंगी. इसके बाद वह क्षेत्र की महिलाओं को महिला सुरक्षा से जुड़े हुए कानूनों से अवगत कराएंगी. इसके अतिरिक्त उक्त छात्राओं की ड्यूटी धार्मिक कार्यक्रम, मेला सहित अन्य कार्यक्रमों में लगाई जाएंगी. इसमें वह महिला एसआई के साथ मिलकर मौके पर मोर्चा संभालेगी. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने दोनों छात्राओं की बेहतर भविष्य की भी कामना की है. (shivpuri student taking police training)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.