शिवपुरी। जिले से सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां लापरवाही के चलते एक डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम एनवारा मोड पर बामौर क्रेशर के पास मंगलवार की शाम एक डंपर ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को बदरवास अस्पताल लाया गया, जहां साले की मौत हो गई. जीजा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान जीजा ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
MP Road Accident नर्मदापुरम में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत: जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सत्तार (55) और शमशाद खान (45) निवासी कोलारस मंगलवार को कुंभराज से एक गमी में शामिल होकर वापस बाइक से अपने घर कोलारस आ रहे थे. दोनों बदरवास के ग्राम एनवारा बामौर क्रेशर के पास फोरलेन पर आए तो सामने से आ रहे एक डंपर ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया. इसमें सत्तार के दोनों पैर के ऊपर से डंपर निकल गया, जिससे सत्तार के पैर बुरी तरह से शरीर से अलग हो गए.
बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत 5 घायल
डंपर चालक हादसे के बाद फरार: दोनों घायलों को पहले बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, यहां पर सत्तार की इलाज से पहले ही मौत हो गई, जबकि शमशाद को बेहतर इलाज के लिए बदरवास से जिला अस्पताल लाया गया. शमशाद ने भी जिला अस्पताल आकर दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक ही घटना में साले-जीजा की मौत होने से दोनों ही परिवारों में गमगीन का माहौल है.