शिवपुरी। शहर में एसपी बंगला के सामने बाइक और लोडिंग वाहन की भीषण भिड़ंत हो गई.(Shivpuri Road accident ) इस हादसे में बाइक चालक की जान चली गई. लोडिंग चालक दुर्घटना के बाद मौके से वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुचाया. यहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
शराब के नशे में था चालक: जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा (35) दामोदर प्रसाद शर्मा निवासी सेवड़ा थाना सुभाषपुरा का रहने वाला था. अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए शिवपुरी शहर की गांधी कॉलोनी में रहता था. बीती रात वह पोहरी बस स्टैंड की ओर जा रहा था. इस दौरान एसपी बंगला के सामने पोहरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अशोक लीलैंड की लोडिंग वाहन ने कपिल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
Shivpuri Road Aaccident: माता विसर्जन के चल समारोह में घुसी अनियंत्रित कार, 4 लोग हुए घायल
चालक मौके से फरार: सामने से हुई भिड़ंत की आवाज सुनकर एसपी बंगले पर तैनात पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कपिल को तत्काल शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के दौरान लोडिंग चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया के नीचे जा गिरा, 3 किसानों की मौत: शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में जैतपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा. हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित 3 लोगों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
फसल बेंच गांव जा रहे थे ट्रैक्टर सवार: जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवा देने वाले तीनों लोग नरवर मंडी में फसल बेचकर सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से अपने गांव जैतपुर जा रहे थे. तभी गांव के पास बनी पुलिया से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे दीपक सौलंकी ट्रैक्टर की स्टेरिंग में फंस गया. ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य कृषक रामदयाल और घनश्याम ट्रैक्टर के नीचे दब गए. राहगीरों ने ट्रैक्टर को सीधा करने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान करीब आधा घंटा लग गया. हादसे में घनश्याम बाथम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर दीपक सोलंकी और रामदयाल कुशवाह को ट्रैक्टर के नीचे निकालकर गंभीर स्थिति में नरवर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां रामदयाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर दीपक सोलंकी को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो जाने से क्षेत्र में मातम पसर गया.