ETV Bharat / state

Shivpuri Pond Burst: तेज धमाके के साथ तालाब फूटा, घरों में घुसा पानी, सामान सहित पशु बहे - शिवपुरी में किसान के घर में घुसा पानी

शिवपुरी में तेज धमाके के साथ तालाब फूटने से कई घरों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पिछले साल भी तालाब फूट गया था, जिसकी वजह से किसानों का नुकसान हुआ था. लेकिन इस नुकसान का कोई मुआवजा नहीं मिला था. shivpuri pond burst, shivpuri pond burst water entered farmer house, shivpuri pond burst animals flowed

shivpuri pond burst water entered farmer house
शिवपुरी तालाब फूटा पानी किसान के घर में घुसा
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:31 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद के ग्राम खजूरी में बरसों पुराना तालाब भारी बारिश के कारण फूट गया. तालाब का पानी ग्राम खजूरी के कई घरों में भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. किसानों के खेतों में तालाब का पानी भरने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. (shivpuri pond burst) (shivpuri pond burst water entered farmer house)

शिवपुरी तालाब फूटा पानी किसान के घर में घुसा

तालाब फूटने से किसानों का हुआ नुकसान: ग्राम खजूरी के रहने वाले दिलीप दुबे ने बताया कि बीती रात तेज धमाके की आवाज के साथ उनकी नींद खुली और पल भर में तालाब का पानी उनके घर में घुस गया. तालाब के पानी की तेज लहर में उनकी दो भैंस, चार गाय और दो बाइक बह गई. वहीं दिलीप दुबे का आरोप है कि इस तालाब के पार को जानबूझकर अज्ञात लोगों के द्वारा फोड़ा गया है. इसकी शिकायत उन्होंने पहले ही सिरसौद थाने सहित सरपंच सेक्रेटरी और तहसीलदार को दर्ज कराई थी कि इस तालाब को योजनाबद्ध तरीके से फोड़ा जा सकता है. लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की थी. आखिरकार अज्ञात लोगों ने तालाब के पार को फोड़ दिया, जिससे कई किसानों के घर में तालाब का पानी भर जाने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Shivpuri Pond Burst भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 17 करोड रुपए की लागत से बना तालाब, भारी बारिश में फूटा, घरों में घुसा पानी

घरों में घुसा पानी: यह तालाब बीते साल भी इसी प्रकार रात के समय फूट गया था. जिसकी वजह से तालाब के पास रहने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था. एक बार फिर तालाब के टूट जाने से ग्रामीणों को नुकसान हुआ. ग्रामीणों का कहना है उन्हें पिछली बार भी नुकसान का मुआवजा नहीं मिला था, लेकिन इस बार ग्रामीणों नुकसान की भरपाई की मांग की है. (shivpuri pond burst animals flowed)

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद के ग्राम खजूरी में बरसों पुराना तालाब भारी बारिश के कारण फूट गया. तालाब का पानी ग्राम खजूरी के कई घरों में भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. किसानों के खेतों में तालाब का पानी भरने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. (shivpuri pond burst) (shivpuri pond burst water entered farmer house)

शिवपुरी तालाब फूटा पानी किसान के घर में घुसा

तालाब फूटने से किसानों का हुआ नुकसान: ग्राम खजूरी के रहने वाले दिलीप दुबे ने बताया कि बीती रात तेज धमाके की आवाज के साथ उनकी नींद खुली और पल भर में तालाब का पानी उनके घर में घुस गया. तालाब के पानी की तेज लहर में उनकी दो भैंस, चार गाय और दो बाइक बह गई. वहीं दिलीप दुबे का आरोप है कि इस तालाब के पार को जानबूझकर अज्ञात लोगों के द्वारा फोड़ा गया है. इसकी शिकायत उन्होंने पहले ही सिरसौद थाने सहित सरपंच सेक्रेटरी और तहसीलदार को दर्ज कराई थी कि इस तालाब को योजनाबद्ध तरीके से फोड़ा जा सकता है. लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की थी. आखिरकार अज्ञात लोगों ने तालाब के पार को फोड़ दिया, जिससे कई किसानों के घर में तालाब का पानी भर जाने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Shivpuri Pond Burst भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 17 करोड रुपए की लागत से बना तालाब, भारी बारिश में फूटा, घरों में घुसा पानी

घरों में घुसा पानी: यह तालाब बीते साल भी इसी प्रकार रात के समय फूट गया था. जिसकी वजह से तालाब के पास रहने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था. एक बार फिर तालाब के टूट जाने से ग्रामीणों को नुकसान हुआ. ग्रामीणों का कहना है उन्हें पिछली बार भी नुकसान का मुआवजा नहीं मिला था, लेकिन इस बार ग्रामीणों नुकसान की भरपाई की मांग की है. (shivpuri pond burst animals flowed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.