शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के वीरान किले के जंगल में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारते हुए 200 लीटर जहरीली शराब, 2 ड्रम गुड़ लहान सहित शराब बनाने की सामग्री जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली की जंगल में स्थित वीरान किले के अंदर अवैध रूप से जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो सूचना सही पाई गई. मोगिया समाज के दो आरोपी इस फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे. पुलिस को आता देख दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर अवैध शराब सहित गुड़ लहान, शराब बनाने की सामग्री जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.shivpuri police raid illegal, shivpuri police raid illegal liquor seized
जंगल में चोरी छुपे बना रहे थे जहरीली शराब: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वीरान किले के जंगल में कुछ लोग शराब की फैक्ट्री लगाए हुए हैं. सूचना पर जब पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां विजय मोगिया, बलबीर मोगिया आग जलाकर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बना रहे थे. पुलिस टीम को आता देख दोनों वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों भगाने में सफल रहे.
गांवों में करते थे सप्लाई: दोनों आरोपी शराब बनाने के बाद आसपास के गांवों में ग्रामीणों को बेचने के लिए शराब की सप्लाई करते थे. इन लोगों का एक बड़ा ग्रुप है, जिसके माध्यम से यह गांवों में कच्ची शराब का कारोबार संचालित करते हैं. यह कच्ची शराबी लोगों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा है, क्योंकि इस शराब को बनाने के दौरान किसी भी प्रकार के नियमों का पालन नहीं किया जाता है. (shivpuri police raid illegal) (shivpuri police raid illegal liquor seized) (illegal liquor supply in bairad village)