ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News महज 8 मिनिट के भीतर बदमाशों ने की वृद्ध की हत्या, लूटे गए मोबाइल ने खोला राज - शिवपुरी हत्या का मामला

शिवपुरी कोलारस पुलिस ने 12 जुलाई की रात हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा कर दिया. लूट के इरादे से महिला की हत्या की गई थी. आरोपी 8 मिनट के अंदर घटाना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

shivpuri police disclosed blind murder case
शिवपुरी पुलिस ने किया बुजुर्ग महिला के हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 12:21 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात हुई एक बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कोलारस पुलिस ने कर दिया. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला की ( Shivpuri Murder Case) हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. इस हत्या में मेहरबान, विक्की कोरी, एक अन्य सहयोगी था. पुलिस ने आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर वृद्ध महिला से लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी के सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी विक्की कोली हत्या के आरोप में एक जेल में बंद है उसे जल्द ही पूछताछ के लिए शिवपुरी लाया जाएगा.

शिवपुरी पुलिस ने किया बुजुर्ग महिला के हत्या का खुलासा

8 मिनट अंदर हुई हत्या: कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई की रात वेदा होटल के सामने पुरुषोत्तम धाकड़ अपनी 70 वर्षीय मां साजिंदेबाई के साथ खेत से निकलकर हाईवे तक पहुंचा था इसी दौरान पुरुषोत्तम ने अपनी मां को सड़क किनारे खड़ा कर और बाइक से मजदूरों को छोड़ने पडोरा की ओर निकल गया. कुछ ही देर में जब वापस आया तो उसकी मां सड़क किनारे खड़ी हुई नहीं मिली जब पुरुषोत्तम ने अपनी की तलाश की तो बुजुर्ग महिला का शव पास के खेत में पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो महज पुरुषोत्तम 8 मिनट के भीतर लेबर को छोड़कर अपनी मां के पास पहुंच चुका था इसी बीच आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. (Shivpuri Crime News)

MP Satna Murder महिला के दो प्रेमी, एक की उम्र 65 तो दूसरे की 25, बुजुर्ग प्रेमी ने युवा प्रेमी को रास्ते से हटाने की रची खैफनाक साजिश

मोबाइल के जरिए हत्यारे तक पहुंची पुलिस: थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि लगातार पुलिस साइबर टीम की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को हत्यारे की लोकेशन भोपाल और अशोकनगर में मिली थी. पुलिस टीम को भोपाल में मोबाइल की आखरी लोकेशन मिली थी जिसके आधार पर पूछताछ के बाद आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब मेहरबान को राउंडअप कर पूछताछ की तो मेहरबान ने गुनाह करना कुबूल कर लिया.

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात हुई एक बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कोलारस पुलिस ने कर दिया. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला की ( Shivpuri Murder Case) हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. इस हत्या में मेहरबान, विक्की कोरी, एक अन्य सहयोगी था. पुलिस ने आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर वृद्ध महिला से लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी के सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी विक्की कोली हत्या के आरोप में एक जेल में बंद है उसे जल्द ही पूछताछ के लिए शिवपुरी लाया जाएगा.

शिवपुरी पुलिस ने किया बुजुर्ग महिला के हत्या का खुलासा

8 मिनट अंदर हुई हत्या: कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई की रात वेदा होटल के सामने पुरुषोत्तम धाकड़ अपनी 70 वर्षीय मां साजिंदेबाई के साथ खेत से निकलकर हाईवे तक पहुंचा था इसी दौरान पुरुषोत्तम ने अपनी मां को सड़क किनारे खड़ा कर और बाइक से मजदूरों को छोड़ने पडोरा की ओर निकल गया. कुछ ही देर में जब वापस आया तो उसकी मां सड़क किनारे खड़ी हुई नहीं मिली जब पुरुषोत्तम ने अपनी की तलाश की तो बुजुर्ग महिला का शव पास के खेत में पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो महज पुरुषोत्तम 8 मिनट के भीतर लेबर को छोड़कर अपनी मां के पास पहुंच चुका था इसी बीच आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. (Shivpuri Crime News)

MP Satna Murder महिला के दो प्रेमी, एक की उम्र 65 तो दूसरे की 25, बुजुर्ग प्रेमी ने युवा प्रेमी को रास्ते से हटाने की रची खैफनाक साजिश

मोबाइल के जरिए हत्यारे तक पहुंची पुलिस: थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि लगातार पुलिस साइबर टीम की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को हत्यारे की लोकेशन भोपाल और अशोकनगर में मिली थी. पुलिस टीम को भोपाल में मोबाइल की आखरी लोकेशन मिली थी जिसके आधार पर पूछताछ के बाद आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब मेहरबान को राउंडअप कर पूछताछ की तो मेहरबान ने गुनाह करना कुबूल कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.