ETV Bharat / state

शिवपुरी में KYC बनाने की बात पर महिला और परिजनों की पिटाई, पंचायत सचिव पर आरोप - शिवपुरी में पंचायत सचिव ने महिला को पीटा

शिवपुरी में केवायसी करने को लेकर महिला और उसके परिजनों की पिटाई कर दी गई. परिजनों ने पंचायत सचिव पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. वहीं पंचायत सचिव ने महिला और उसके परिजनों पर आरोप लगाया है.

Shivpuri Panchayat secretary
महिला और उसके परिजनों को पंचायत सचिव ने पीटा
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:48 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम इचौनिया में एक परिवार की महिलाओं और उनके परिजनों से पंचायत सचिव ने मारपीट की. लाडली बहना के लिए पंचायत सचिव से केवायसी करने की बात कही थी, जिस पर सचिव ने साथियों के साथ महिला और उसके परिजनों से मारपीट कर दी. घटना में महिला और उसके परिजनों को गंभीर चोट आई है. इसके बावजूद पुलिस ने सिर्फ एनसीआर काट कर उन्हें चलता किया.

पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार: जानकारी के अनुसार इचौनिया निवासी सुरेश धाकड़ के अनुसार 2 अप्रैल 2023 को शाम करीब साढ़े सात बजे उसने पंचायत के सचिव गोवर्धन से कहा कि हमारे घर की औरतों की केवायसी कर दो. इस पर गोवर्धन ने पंचायत के पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह नवल, कल्याण व भीकम के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी. जब सुरेश को बचाने के लिए लिए उसकी पत्नी भूरिया बाई, भाई रामबाबू व मां रामकली आई तो उनकी भी निर्मम तरीके से पिटाई कर दी. पीड़ित पक्ष के अनुसार जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की बजाय सिर्फ एनसीआर काट दी. पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

इससे जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

इस पूरे मामले में गोवर्धन: इस मामले में पंचायत सचिव का कहना है कि मैंने शाम साढ़े सात बजे तक केवायसी की थी. मेरा लेपटाप डिस्चार्ज हो गया था. मैं जा रहा था तो रास्ते में चारों ने मुझे घेर लिया कि हमारी केवायसी करके जाओ. मैंने कहा कि दूसरे दिन पंचायत भवन पर करवा लेना. इतने में वह मुझसे तू-तड़ाक करके बात करने लगे. इसी दौरान उनकी पुरानी रंजिश जिन पड़ौसियों से चल रही थी, उनसे कहासुनी हुई तो उन लोगों के बीच मारपीट हो गई. जबकि इन लोगों ने मेरा लेपटॉप तोड़ दिया और लाडली बहना के फार्म फाड़ दिए.

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम इचौनिया में एक परिवार की महिलाओं और उनके परिजनों से पंचायत सचिव ने मारपीट की. लाडली बहना के लिए पंचायत सचिव से केवायसी करने की बात कही थी, जिस पर सचिव ने साथियों के साथ महिला और उसके परिजनों से मारपीट कर दी. घटना में महिला और उसके परिजनों को गंभीर चोट आई है. इसके बावजूद पुलिस ने सिर्फ एनसीआर काट कर उन्हें चलता किया.

पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार: जानकारी के अनुसार इचौनिया निवासी सुरेश धाकड़ के अनुसार 2 अप्रैल 2023 को शाम करीब साढ़े सात बजे उसने पंचायत के सचिव गोवर्धन से कहा कि हमारे घर की औरतों की केवायसी कर दो. इस पर गोवर्धन ने पंचायत के पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह नवल, कल्याण व भीकम के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी. जब सुरेश को बचाने के लिए लिए उसकी पत्नी भूरिया बाई, भाई रामबाबू व मां रामकली आई तो उनकी भी निर्मम तरीके से पिटाई कर दी. पीड़ित पक्ष के अनुसार जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की बजाय सिर्फ एनसीआर काट दी. पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

इससे जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

इस पूरे मामले में गोवर्धन: इस मामले में पंचायत सचिव का कहना है कि मैंने शाम साढ़े सात बजे तक केवायसी की थी. मेरा लेपटाप डिस्चार्ज हो गया था. मैं जा रहा था तो रास्ते में चारों ने मुझे घेर लिया कि हमारी केवायसी करके जाओ. मैंने कहा कि दूसरे दिन पंचायत भवन पर करवा लेना. इतने में वह मुझसे तू-तड़ाक करके बात करने लगे. इसी दौरान उनकी पुरानी रंजिश जिन पड़ौसियों से चल रही थी, उनसे कहासुनी हुई तो उन लोगों के बीच मारपीट हो गई. जबकि इन लोगों ने मेरा लेपटॉप तोड़ दिया और लाडली बहना के फार्म फाड़ दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.