शिवपुरी। प्रदेश के कई जिलों में बोरवेल में गिरने से जान गंवाने वाले मासूमों का मामला किसी से छिपा नहीं है. लेकिन कोलारस थाना परिसर में थाने के पीछे एक बोरवेल खुला पड़ा है. इसकी मिट्टी खिसक रही है. बताया जाता है कि, इस जगह से थोड़ी दूर पर पुलिस क्वार्टस हैं. यहां खुले ग्राउंड में पुलिसकर्मियों और आस-पास के बच्चे खेलने आते हैं. ऐसे में खुला पड़ा यह बोरवेल हादसे को दावत दे रहा है.
पाईप के पास बड़ा गड्ढ़ा: इस बोरवेल के निकट से कुमरौआ गांव के लिए सड़क जाती है. बताया जाता है बोरवेल बंद है, लेकिन मिट्टी खिसकने से बोर की पाईप के पास बड़ा गड्ढ़ा हो चुका है. इसकी मिट्टी कभी भी धसक सकती है. इस बोरवेल के उपयोग में न आने के कारण प्रशासन इसके ढकने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है.
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
प्रशासनिक लापरवाही: कोलारस में आधा दर्जन से ज्यादा कुएं और बावड़ी खुले पड़े हैं. कुछ कुएं तो शहरी आबादी के निकट हैं जो खुले हुए हैं, जबकि इनमें से कुछ कुएं और बाबड़ी सूख चुके हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद बोरवेल को बंद नहीं करना बड़ी लापरवाही है. इन कुओं पर न कोई ढक्कन है और न कोई संकेतिक चिन्ह लगा है. इस मामले में कोलारस नगर परिषद CMO संजय श्रीवास्तव का कहना है कि, "मामला संज्ञान में आया है. इस बोरवेल को बंद करवाया जाएगा".