शिवपुरी। अपने नेता को प्रसन्न करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, ताकि वह नेता की नजर में आ सकें. इसी क्रम में आज सोमवार को सोमवती अमावस्या पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र की लुकवासा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच जिज्ञासा पत्नी हरिओम रघुवंशी ने अपने नेता के प्रति अजब भक्ति और कार्यकर्ताओं के बीच बांटा गया गजब प्रसाद का मामला सामने आया है. जिज्ञासा ने पति की लंबी उम्र के लिए की जाने वाली पूजा पर तुलसी के 108 फेरे लिए है और प्रसाद में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की टी-शर्ट चढ़ाई गईं.
Jabalpur Railway Station: 300 करोड़ की लागत से बनेगा सपनों का स्टेशन, कमलापति से भी होगा बेहतर
टी-शर्ट पहनकर शामिल होंगे विकास यात्रा मेंः इन टी-शर्ट को कार्यकर्ताओं में बतौर प्रसाद के रूप में बांटा गया. वह इसलिए कि कार्यकर्ता इस टी-शर्ट को पहनकर मंगलवार को विकास यात्रा में शामिल होने लुकवासा पहुंचें और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कर सकें. महिला सरपंच का सिंधिया टी-शर्ट से 108 फेरे लेते हुए पूजा अर्चना करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
MP Assembly Election 2023: शिवराज की सोशल इंजीनियरिंग, इस बार 3 गुना बढ़ जाएगा प्रदेश का बजट
प्रसाद के रूप में बांटी गईं टी-शर्टः भाजपा जिला मंत्री हरिओम रघुवंशी ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में सभी महिलाएं सोमवती अमावस्या को तुलसी माता और पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा लेती है. इस परिक्रमा में प्रसाद व वस्त्र को रखा जाता है, जिसको प्रसाद के रूप में पूजा के बाद वितरित करती हैं. उन्होंने कहा कि लुकवासा ग्राम पंचायत में मंगलवार को भाजपा विकास यात्रा में ज्योतिरादित्य सिंधिया आने वाले हैं. इसलिए उनकी तस्वीर लगी टी-शर्ट कार्यकर्ताओं में वितरित करेंगे और कार्यकर्ता सिंधिया की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर उनका स्वागत करेंगे.