ETV Bharat / state

Snake Fight Viral Video: नागिन के प्यार में दो सांपों के बीच हुई जमकर लड़ाई, तमाशा देखने लगी गांव वालों की भीड़, देखें वीडियो

एक नागिन के प्यार में पड़े दो सांपों में आपसी संघर्ष का वीडियो वायरल हो रहा है. इसको देखने लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. हालांकि, दोनों सांपों का रेस्क्यू कर लिया गया है. पढ़ें, पूरा मामला...

MP Video News
मध्यप्रदेश में सांप की लड़ाई का वीडियो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 6:58 PM IST

सांप की लड़ाई का वीडियो वायरल

शिवपुरी। जिले में अजीबो- गरीब मामला सामने आया. यहांं एक नागिन के चक्कर में दो सांपों का संघर्ष देखने को मिला. मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए. बता दें, करैरा विधानसभा के नरवर तहसील के कोंडर गांव में एक नागिन के प्यार में दो कोबरा सांपो के बीच मे 1 घंटे तक संघर्ष चला. यह पूरा संघर्ष एक नागिन के चक्कर मे हुआ.

इसके बाद दोनों सांप का रेस्क्यू किया गया. दोनो की जान बचाई गई. बता दें, कोड़र गांव में एक किसान के खेत में अचानक से दो जहरीले कोबरा सांप आपस में लड़ रहे थे. यह दोनों कोबरा सांपों को लड़ते किसान ने देख लिया. बताया जा रहा है कि दोनों कोबरा सांपों के बीच लड़ाई 1 नागिन के चक्कर मे हुई थी.

ये भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र गुर्जर के रहने वाले कोंडर खेत पर मंगलवार दोपहर दो कोबरा सांपो को आपस में लड़ते देखा गया था. दोनो की तेज फूफकार आसपास मौजूद लोग भी सुन रहे थे. मामले की सूचना किसान वीरेन्द्र ने नरवर के रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान को दी थी. इसपर से मौके पर पहुंचे सलमान ने दोनो सर्प जो आपस में लड़ रहे थे. दोनों लड़ते कोबरा सांपो को सर्प मित्र ने अलग किया. दोनों कोबरा के बीच हुए हुए झगड़े में एक सांप घायल भी हो गया था. इसका मौके पर इलाज भी किया गया. सांप का रेस्क्यू करने वाले सलमान ने बताया कि वैसे यह सांप आपस में लड़ते नही है. नागिन पर अपना हक जताने के फेर में इन दोनो के बीच में यह संघर्ष हुआ.

सांप की लड़ाई का वीडियो वायरल

शिवपुरी। जिले में अजीबो- गरीब मामला सामने आया. यहांं एक नागिन के चक्कर में दो सांपों का संघर्ष देखने को मिला. मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए. बता दें, करैरा विधानसभा के नरवर तहसील के कोंडर गांव में एक नागिन के प्यार में दो कोबरा सांपो के बीच मे 1 घंटे तक संघर्ष चला. यह पूरा संघर्ष एक नागिन के चक्कर मे हुआ.

इसके बाद दोनों सांप का रेस्क्यू किया गया. दोनो की जान बचाई गई. बता दें, कोड़र गांव में एक किसान के खेत में अचानक से दो जहरीले कोबरा सांप आपस में लड़ रहे थे. यह दोनों कोबरा सांपों को लड़ते किसान ने देख लिया. बताया जा रहा है कि दोनों कोबरा सांपों के बीच लड़ाई 1 नागिन के चक्कर मे हुई थी.

ये भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र गुर्जर के रहने वाले कोंडर खेत पर मंगलवार दोपहर दो कोबरा सांपो को आपस में लड़ते देखा गया था. दोनो की तेज फूफकार आसपास मौजूद लोग भी सुन रहे थे. मामले की सूचना किसान वीरेन्द्र ने नरवर के रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान को दी थी. इसपर से मौके पर पहुंचे सलमान ने दोनो सर्प जो आपस में लड़ रहे थे. दोनों लड़ते कोबरा सांपो को सर्प मित्र ने अलग किया. दोनों कोबरा के बीच हुए हुए झगड़े में एक सांप घायल भी हो गया था. इसका मौके पर इलाज भी किया गया. सांप का रेस्क्यू करने वाले सलमान ने बताया कि वैसे यह सांप आपस में लड़ते नही है. नागिन पर अपना हक जताने के फेर में इन दोनो के बीच में यह संघर्ष हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.