शिवपुरी। सटोरियों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. जिले के भौंती थाना इलाके से IPL में सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के पास से 1 लाख 36 हजार 450 रुपए, सट्टा पर्ची और तीन मोबाइल बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.
मोबाइल दुकान से खिला रहे थे सट्टा
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि भौंती में मोबाइल की एक दुकान पर आईपीएल सट्टा खिलाया जा रहा है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भौंती पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया. इस दौरान जब पुलिस की टीम वहां पहुंची, तो मोबाइल की दुकान में से एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने उगले राज
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपनी आईडी से आईपीएल मैच पर ग्राहकों से रुपयों का दाम लगाकर हार जीत का सट्टा खेल रहा था. स्वयं ग्राहकों से सट्टा का दांव लगाने पर 3% कमीशन खा रहा था. उक्त आरोपी के पास से सट्टे में प्रयुक्त तीन मोबाइल और 1 लाख 36 हजार 450 रुपए भी जब्त हुए हैं. आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.