शिवपुरी। जिले में कोलारस विधानसभा के बदरवास क्षेत्र की सोनपुरा वीट के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस आग में खैर सहित कई पेड़ों को नुकसान हुआ है. फिलहाल, संबंधित वीट के रेंजर नुकसान का आंकलन नहीं लगा सके हैं. वन विभाग की तरफ से बताया गया है कि कई हेक्टेयर जंगल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी. इसे बुझा लिया गया है लेकिन इस आगजनी में पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों की मदद से पाया जा सका काबूः सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में लगी आग को देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बदरवास वन विभाग के अमले को दी. मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर कैलाश चंद सोलंकी ने ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालंकि, इस आग को बुझाते समय डिप्टी रेंजर सोलंकी और वनकर्मी सहित कई ग्रामीणों के हाथ झुलस गए. इन सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज मुहैया कराया गया है.
Must Read:- जंगल में लगी आग से जुड़ी खबरें... |
नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया: डिप्टी रेंजर कैलाश सोलंकी का कहना है कि उनको आगजनी की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी. डिप्टी रेंजर से जब नुकसान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब तक नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. वहीं, सूत्रों ने बताया है कि जंगल की जमीन को खेतों में तब्दील करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी वजह से वहां अक्सर आग लगा दी जाती है.