शिवपुरी। पोहरी थाने के ग्राम बछोरा में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दिन से घर से लापता एक युवक की लाश गांव के पास खेत से बने कुएं में तैरती मिली. सूचना मिलते ही पोहरी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और युवक की लाश को कुएं से बाहर निकलवाया. मृतक के पैर रस्सी से बंधे हुए थे, वहीं दूसरे सिरे पर एक बड़ा पत्थर रस्सी से बंधा हुआ था. जिसे देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पहचान बीरू धाकड़ उम्र 20 साल निवासी बछौरा के रूप में हुई है. पुलिस ने फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की मौत बनी पहेली
बताया जा रहा है कि मृतक 18 सितंबर शनिवार की रात से घर से लापता था. परिजनों की मानें तो मृतक बीरू धाकड़ 20 हजार रुपए लेकर घर से निकला था. लेकिन जब पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक की लाश को कुएं से निकाला तो उसकी जेब में एक भी रुपया नहीं था. मृतक के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे. रस्सी के दूसरे छोर पर बड़ा पत्थर बंधा हुआ था. वहीं मृतक के सिर पर चोट के निशान भी हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंका गया है. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि युवक सट्टे में रुपये हर गया था, जिस वजह से उसने आत्महत्या की है.
छेड़छाड़ के आरोपी को बना दिया 'कुत्ता', गले में पट्टा डाल जानवरों की तरह पीटा, देखें Video
पुलिस कर रही मामले की जांच
पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक पिछले दो दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने सोमवार की सुबह पोहरी थाना पहुंचकर युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके कुछ देर बाद ही युवक की लाश बछौरा गांव के पास खेत पर बने कुएं में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए पोहरी अस्पताल भेजा. एसडीओपी ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा.