ETV Bharat / state

लापरवाही! कुत्ते को बैंक में बंद कर चलते बने कर्मचारी, फोटो हुआ वायरल

कोलारस थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कुत्ता बैंक में बंद हो गया. बैंक के पास रहने वाले एडवोकेट सुरेंद्र सिंह जाट ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होने पर बैंक कर्मियों ने बैंक का ताला खोलकर कुत्ते को बाहर निकाला.

Shivpuri News
कुत्ते को बैंक में बंद कर चलते बने कर्मचारी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:33 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बैंक बंद करने के बाद सभी बैंककर्मी अपने-अपने घर की ओर चले गए, लेकिन बैंक कर्मियों ने बैंक को बंद करने से पहले यह नहीं देखा कि बैंक के अंदर कोई है तो नहीं है. बैंक में कुत्ता बंद हो गया था. इस बात का पता तब चला जब इस बैंक के पास रहने वाले एडवोकेट सुरेंद्र सिंह जाट ने सुबह बैंक में कुछ तोड़फोड़ की आवाज सुनी. इस दौरान उन्होंने जब बैंक की खिड़की के पास जाकर देखा तो पता चला कि बैंक के अंदर कुत्ता बंद था. उन्होंने उसकी फोटो क्लिक कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होने के बाद बैंक कर्मी हरकत में आए और बैंक का ताला खोलकर कुत्ते को बाहर निकाला. रातभर बैंक के अंदर बंद रहने से कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया. कुत्ते ने बैंक में रखे कंप्यूटर, लैपटॉप व कागजात को छतिग्रस्त कर दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स बैंक कर्मियों को ट्रोल करते नजर आ रहे थे.

आईपीएल का सट्टा खिलाते दो युवक दबोचेः वहीं, दूसरी ओर शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियाधाना क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए दो युवकों को पुलिस ने दबोचा है. उनसे मोबाइल सहित नगद रुपये बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार खनियाधाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रामकिशोर सैन (पुत्र सियाराम सैन) उम्र 38 साल व संजय जैन (पुत्र स्व. बाबूलाल जैन) उम्र 47 साल अपने जनरल स्टोर की दुकान पर मोबाइल से ग्राहकों की आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैचों पर हार-जीत का दांव लगवाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी को सट्टा चलाते पाया गया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

1 लाख रुपये से अधिक का सट्टाः बताया जा रहा है कि आईपीएल सट्टे में 1,11,579.05 रुपये का लेन-देन हुआ था. वहीं, पुलिस ने दोनों के पास से 17,800 रुपये नगद बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों पर जुआ एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बैंक बंद करने के बाद सभी बैंककर्मी अपने-अपने घर की ओर चले गए, लेकिन बैंक कर्मियों ने बैंक को बंद करने से पहले यह नहीं देखा कि बैंक के अंदर कोई है तो नहीं है. बैंक में कुत्ता बंद हो गया था. इस बात का पता तब चला जब इस बैंक के पास रहने वाले एडवोकेट सुरेंद्र सिंह जाट ने सुबह बैंक में कुछ तोड़फोड़ की आवाज सुनी. इस दौरान उन्होंने जब बैंक की खिड़की के पास जाकर देखा तो पता चला कि बैंक के अंदर कुत्ता बंद था. उन्होंने उसकी फोटो क्लिक कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होने के बाद बैंक कर्मी हरकत में आए और बैंक का ताला खोलकर कुत्ते को बाहर निकाला. रातभर बैंक के अंदर बंद रहने से कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया. कुत्ते ने बैंक में रखे कंप्यूटर, लैपटॉप व कागजात को छतिग्रस्त कर दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स बैंक कर्मियों को ट्रोल करते नजर आ रहे थे.

आईपीएल का सट्टा खिलाते दो युवक दबोचेः वहीं, दूसरी ओर शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियाधाना क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए दो युवकों को पुलिस ने दबोचा है. उनसे मोबाइल सहित नगद रुपये बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार खनियाधाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रामकिशोर सैन (पुत्र सियाराम सैन) उम्र 38 साल व संजय जैन (पुत्र स्व. बाबूलाल जैन) उम्र 47 साल अपने जनरल स्टोर की दुकान पर मोबाइल से ग्राहकों की आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैचों पर हार-जीत का दांव लगवाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी को सट्टा चलाते पाया गया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

1 लाख रुपये से अधिक का सट्टाः बताया जा रहा है कि आईपीएल सट्टे में 1,11,579.05 रुपये का लेन-देन हुआ था. वहीं, पुलिस ने दोनों के पास से 17,800 रुपये नगद बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों पर जुआ एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.