शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव में वन भूमि के अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. इस झगड़े में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए. पुलिस ने लगभग 12 लोगों के खिलाफ मामला कर लिया है.
ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार नरवर के ग्राम शेरगढ़ में तकरीबन डेढ सौ बीघा वन भूमि पर कब्जा को लेकर गुर्जर और बघेल के समाज के लोगों में विवाद चला आ रहा था. जमीन पर कुछ लोग खेती भी कर रहे थे. गुर्जर समाज का आरोप है कि बघेल समाज के लोगों ने पहले से ही जमीन पर कब्जा कर रखा था और अब यह लोग बाहर से जमीन पर कब्जा करने अपने रिश्तेदारों को बुला रहे थे. (Shivpuri bloody conflict)
शिवपुरी में घोड़े पर सवार हो कत्ल करने आया सनकी, लोगों पर किया जानलेवा हमला
संदेह के चलते हुआ विवाद: बघेल समुदाय के लाेग सरकारी जमीन को ट्रैक्टर से जोत रहे थे तभी वहां फारेस्ट के कर्मचारी आ गए और ट्रैक्टर को जब्त करके ले गए. इस पर दूशरे पक्ष को संदेह हुआ. दोनों पक्षों में इसी संदेह के चलते सप्ताह भर से तनातनी चली आ रही थी. जिसके बाद दोनों पक्ष लाठियां लेकर आमने-सामने आ गए, देखते ही देखते पूरा मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. (Shivpuri news) पुलिस ने फिलहाल दर्जन भर लोगों पर हत्या के प्रयास, मारपीट सहित बल्वा की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों ने चक्काजाम भी किया.