शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य बोले सीएम साहब, क्षेत्र में जनता सरकारी पुलिस से परेशान है. जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस कारण आप मेरे क्षेत्र में प्रायवेट थाना खोलने की परमीशन दे दो. यह बात वार्ड क्रमांक-15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर कही है.
जब सब कुछ प्राइवेट तो थाना क्यों नहीं: मनीराम लोधी ने अपने पत्र में लिखा है कि जनता जनार्दन की मांग है कि स्कूल प्राइवेट हैं, अस्पताल प्राइवेट हैं, बिजली प्राइवेट है तो आप अपने क्षेत्र में एक प्रायवेट थाना भी खुलवा दीजिए. ताकि आम जनता की सुनवाई अच्छे से हो सके. जिला पंचायत सदस्य ने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि जब प्राइवेट स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है. लोग अपने बच्चों को प्राइवेट में पढ़ाते हैं और गवर्नमेंट को कोई आपत्ति नहीं होती है. पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि प्राइवेट बिजली अच्छी मिलती है. प्राइवेट अस्पताल में अच्छा इलाज होता है.
मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
सरकारी थाने में नहीं हो रही सुनवाई: जिला पंचायत सदस्य मनीराज ने आगे लिखा कि सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारी सही काम नहीं करते हैं. जनता को लगने लगा है कि सरकारी थानों में सुनवाई अच्छे से नहीं हो रही है. इसलिए जनता की मांग को प्राथमिकता देते हुए प्राइवेट थाना खोलने की परमिशन प्रदान की जाए.