शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में हनीट्रैप का शिकार हुए एक युवक ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है. युवक को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक ने बताया कि 2 युवतियों द्वारा उसे हनीट्रैप में फंसा कर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है. युवक की जहर खाने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची देहात थाना पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
अश्लील वीडियो बनाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल: जानकारी के अनुसार, लुधावली निवासी युवक पेशे से ड्रायवर है. उसने बताया कि लुधावली में ही रहने वाली एक अपने घर पर अवैध रूप से शराब बेचने के साथ-साथ लड़कियां भी उपलब्ध करवाती है. वह कुछ माह पहले उसके यहां शराब खरीदने के लिए गया था, तब युवती ने उसे एक अन्य युवती से मिलवाया. युवती के कहने पर युवक ने उसके साथ बैठ कर शराब पी और रात भी गुजारी, इसके एवज में युवक से 2 हजार रुपये लिए गए. युवक के अनुसार इस दौरान युवती ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए. इसके बाद युवती उससे प्यार का दिखावा करने लगी और कई बार संबंध भी बनाए. युवक का आरोप है कि युवती ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने सहित उस पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर उससे करीब 45 हजार रुपये की ऐंठ लिए.
Dewas MP Honey Trap बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की आरोपी मोनिशा डेविड 3 दिन की पुलिस रिमांड पर
शादी का दबाव बनाने पर खाया जहर: पीड़ित ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है इसके बाद भी युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया, युवती ने खुद का हाथ काट लिया और मरने की धमकी देने लगी. जब ब्लैकमेलिंग की हद हो गई तो युवक ने रविवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
पूर्व में भी कई लोगों को किया है ब्लैकमेल: बता दें कि इस तरह के गैंग की लड़कियों द्वारा पूर्व में भी कई लोगों को फोन पर बात करके उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर उनके साथ फोटो-वीडियो बनाने के उपरांत उनसे ब्लैकमेलिंग करने के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सरकारी कर्मचारियों से लेकर प्रायवेट नौकरी करने वाले लोग और व्यवसायी भी शामिल हैं. आरती भी पूर्व में एक युवक पर बलात्कार का मामला दर्ज करा चुकी है, लेकिन बाद में उक्त युवक से उसने राजीनामा कर लिया.
महिलाओं ने भी युवक के खिलाफ की शिकायत: इस पूरे मामले में जब देहात थाना प्रभारी विकास यादव से बात की गई कि तो उन्होंने बताया कि ''इस मामले में दोनों युवतियों ने भी सीएम हेल्प लाइन पर पर शिकायत दर्ज कराई है. जहां एक युवती का कहना है कि युवक ने उसे डेढ़ माह अपने साथ रखा तथा शादी करने का झांसा दिया था. युवक की बहन उसे अपने साथ ग्वालियर से लेकर आई थी. वहीं दूसरी युवती ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है कि युवक ने उसे फोन करके गालियां दीं हैं. पुलिस दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत सहित पीड़ित युवक द्वारा दर्ज दिए गए बयानों की जांच कर रही है, जिसके बाद सभी शिकायतों का नियमानुसार वैधानिक निराकरण किया जाएगा''.