ETV Bharat / state

Shivpuri Diarrhea Outbreak: शर्मनाक! 5 घंटे तक पानी में रहा महिला का शव, जानिये क्या है पूरा मामला

शिवपुरी में एक महिला का शव करीब 5 घंटे तक पानी में रहा. दरअसल महिला की मौत के बाद पति उसके शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर गांव लेकर जा रहा था. तभी अंडर ब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में फंस गई. जब पानी का वेग कम हुआ तब शव को पानी से बाहर निकाला जा सका. (Shivpuri Diarrhea Outbreak) (Tractor Submerged in water)

Woman Dead body Stuck in water
5 घंटे तक पानी में रहा महिला का शव
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:13 AM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीर प्रदेश के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जिले के बदरवास के ग्राम बण्डखेड़ा निवासी एक महिला की उपचार के दौरान बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. महिला का पति जब उसके शव को लेकर वापिस गांव लौट रहा था, तभी अंडर ब्रिज में भरे पानी में उसका ट्रैक्टर-ट्राली फंस गया. पांच घंटे बाद जब पानी कम हुआ तो अन्य ग्रामीणों की मदद से उसकी लाश को बाहर निकाला गया.

5 घंटे तक पानी में रहा महिला का शव

उल्टी दस्त से महिला की मौत: जानकारी के अनुसार, ग्राम बण्डखेड़ा निवासी रामचरण आदिवासी की पत्नी सुमित्रा की बुधवार की रात उल्टी दस्त के चलते अचानक तबीयत खराब हो गई. रामचरण उसे इलाज के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रामचरण जब सुमित्रा की शव को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर वापिस अपने गांव लौट रहा था, तभी वार्ड क्रमांक-7 स्थित अंडर ब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्राली पानी में फंस गए.

MP Road Problem: 'चारपाई पर सिस्टम', कीचड़ के बीच जिंदगी बचाने की जद्दोजहद, नहीं पहुंची एंबुलेंस, मरीज को चारपाई पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

5 घंटे तक पानी में रहा शव: अंडर ब्रिज में पानी बढ़ता गया तो रामचरण किसी तरह पानी से बाहर निकल आया. लेकिन पांच घंटे तक सुमित्रा का शव पानी में ही फंसी रहा. पानी कम होने के बाद उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. बता दें कि अंडर ब्रिज पर हर साल बारिश में पानी भर जाता है. बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या बीमार हर किसी को यहां से निकलने में बहुत परेशानी होती है.

(Shivpuri Diarrhea Outbreak) (Tractor Submerged in water) (Woman Dead body Stuck in water)

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीर प्रदेश के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जिले के बदरवास के ग्राम बण्डखेड़ा निवासी एक महिला की उपचार के दौरान बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. महिला का पति जब उसके शव को लेकर वापिस गांव लौट रहा था, तभी अंडर ब्रिज में भरे पानी में उसका ट्रैक्टर-ट्राली फंस गया. पांच घंटे बाद जब पानी कम हुआ तो अन्य ग्रामीणों की मदद से उसकी लाश को बाहर निकाला गया.

5 घंटे तक पानी में रहा महिला का शव

उल्टी दस्त से महिला की मौत: जानकारी के अनुसार, ग्राम बण्डखेड़ा निवासी रामचरण आदिवासी की पत्नी सुमित्रा की बुधवार की रात उल्टी दस्त के चलते अचानक तबीयत खराब हो गई. रामचरण उसे इलाज के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रामचरण जब सुमित्रा की शव को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर वापिस अपने गांव लौट रहा था, तभी वार्ड क्रमांक-7 स्थित अंडर ब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्राली पानी में फंस गए.

MP Road Problem: 'चारपाई पर सिस्टम', कीचड़ के बीच जिंदगी बचाने की जद्दोजहद, नहीं पहुंची एंबुलेंस, मरीज को चारपाई पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

5 घंटे तक पानी में रहा शव: अंडर ब्रिज में पानी बढ़ता गया तो रामचरण किसी तरह पानी से बाहर निकल आया. लेकिन पांच घंटे तक सुमित्रा का शव पानी में ही फंसी रहा. पानी कम होने के बाद उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. बता दें कि अंडर ब्रिज पर हर साल बारिश में पानी भर जाता है. बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या बीमार हर किसी को यहां से निकलने में बहुत परेशानी होती है.

(Shivpuri Diarrhea Outbreak) (Tractor Submerged in water) (Woman Dead body Stuck in water)

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.