शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीर प्रदेश के विकास के दावों की पोल खोल रही है. जिले के बदरवास के ग्राम बण्डखेड़ा निवासी एक महिला की उपचार के दौरान बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. महिला का पति जब उसके शव को लेकर वापिस गांव लौट रहा था, तभी अंडर ब्रिज में भरे पानी में उसका ट्रैक्टर-ट्राली फंस गया. पांच घंटे बाद जब पानी कम हुआ तो अन्य ग्रामीणों की मदद से उसकी लाश को बाहर निकाला गया.
उल्टी दस्त से महिला की मौत: जानकारी के अनुसार, ग्राम बण्डखेड़ा निवासी रामचरण आदिवासी की पत्नी सुमित्रा की बुधवार की रात उल्टी दस्त के चलते अचानक तबीयत खराब हो गई. रामचरण उसे इलाज के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. रामचरण जब सुमित्रा की शव को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर वापिस अपने गांव लौट रहा था, तभी वार्ड क्रमांक-7 स्थित अंडर ब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्राली पानी में फंस गए.
5 घंटे तक पानी में रहा शव: अंडर ब्रिज में पानी बढ़ता गया तो रामचरण किसी तरह पानी से बाहर निकल आया. लेकिन पांच घंटे तक सुमित्रा का शव पानी में ही फंसी रहा. पानी कम होने के बाद उसे किसी तरह बाहर निकाला गया. बता दें कि अंडर ब्रिज पर हर साल बारिश में पानी भर जाता है. बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या बीमार हर किसी को यहां से निकलने में बहुत परेशानी होती है.
(Shivpuri Diarrhea Outbreak) (Tractor Submerged in water) (Woman Dead body Stuck in water)