ETV Bharat / state

Shivpuri: पिछोर में दंगल प्रतियोगिता, पहलवानों ने दिखाया दम, इजराइल से पहुंचे दर्शक - विधायक केपी सिंह

शिवपुरी के पिछोर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल में कई पहलवानों ने अपने दांव-पेंच आजमाए. नोएडा के पहलवान जोंटी ने प्रतियोगिता जीती.

shivpuri inter state wrestling competition
शिवपुरी दंगल प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:56 PM IST

शिवपुरी दंगल प्रतियोगिता

शिवपुरी। पिछोर के करारखेडा गांव में कमलेश्वर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल में देश के नामी पहलवानों की जोड़ियों ने दांव-पेंच दिखाए. दंगल में करीब 500 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया. कमलेश्वर भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता में नोएडा उत्तर प्रदेश से आए हनुमान अखाड़ा के पहलवान जोंटी ने पहला स्थान प्राप्त किया. कमलेश्वर भारत केसरी बने पहलवान जोंटी को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया. इस दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के नामी-गिरामी पहलवानों के साथ इंटरनेशनल प्लेयर भी भाग ले चुके हैं.

दंगल देखने पहुंचे विदेशी मेहमान: पिछोर विधानसभा क्षेत्र के करारखेडा गांव में विधायक केपी सिंह के पिता ठाकुर धीरज सिंह जूदेव की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. दंगल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने आसपास के ग्रामीणों का हुजूम पहुंचा. पिछोर विधायक केपी सिंह के विदेशी मित्र भी इजराइल से दंगल देखने के लिए विधायक के गृह गांव करारखेड़ा पहुंचे. भारत की पहचान मानी जाने वाली कुश्ती को बचाए रखने के लिए हर साल शिवपुरी जिले के पिछोर में अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.

Khelo India Games: खरगोन में निकली खेलो इंडिया की मशाल रैली, महेश्वर में होगा 'केनो सलालम गेम'

इंटरनेशनल प्लेयर भी आजमा चुके हैं दांव: पिछोर विधानसभा में आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के नामी-गिरामी पहलवानों के साथ इंटरनेशनल प्लेयर भी भाग ले चुके हैं. भारत के लिए कुश्ती में 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक,और 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सुशील कुमार के साथ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी योगेश्वर दत्त भी भाग ले चुके हैं. दंगल के मौके पर विधायक केपी सिंह ने कहा कि स्टेडियम भी बन कर तैयार हो गया. हमारी कोशिश है कि हर सेल और बेहतर ढंग से खेल का आयोजन हो इसके लिए इनाम की राशि भी मिले, पहलवानों का मनोबल भी बढ़े.

शिवपुरी दंगल प्रतियोगिता

शिवपुरी। पिछोर के करारखेडा गांव में कमलेश्वर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल में देश के नामी पहलवानों की जोड़ियों ने दांव-पेंच दिखाए. दंगल में करीब 500 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया. कमलेश्वर भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता में नोएडा उत्तर प्रदेश से आए हनुमान अखाड़ा के पहलवान जोंटी ने पहला स्थान प्राप्त किया. कमलेश्वर भारत केसरी बने पहलवान जोंटी को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया. इस दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के नामी-गिरामी पहलवानों के साथ इंटरनेशनल प्लेयर भी भाग ले चुके हैं.

दंगल देखने पहुंचे विदेशी मेहमान: पिछोर विधानसभा क्षेत्र के करारखेडा गांव में विधायक केपी सिंह के पिता ठाकुर धीरज सिंह जूदेव की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. दंगल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने आसपास के ग्रामीणों का हुजूम पहुंचा. पिछोर विधायक केपी सिंह के विदेशी मित्र भी इजराइल से दंगल देखने के लिए विधायक के गृह गांव करारखेड़ा पहुंचे. भारत की पहचान मानी जाने वाली कुश्ती को बचाए रखने के लिए हर साल शिवपुरी जिले के पिछोर में अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.

Khelo India Games: खरगोन में निकली खेलो इंडिया की मशाल रैली, महेश्वर में होगा 'केनो सलालम गेम'

इंटरनेशनल प्लेयर भी आजमा चुके हैं दांव: पिछोर विधानसभा में आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के नामी-गिरामी पहलवानों के साथ इंटरनेशनल प्लेयर भी भाग ले चुके हैं. भारत के लिए कुश्ती में 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक,और 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सुशील कुमार के साथ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी योगेश्वर दत्त भी भाग ले चुके हैं. दंगल के मौके पर विधायक केपी सिंह ने कहा कि स्टेडियम भी बन कर तैयार हो गया. हमारी कोशिश है कि हर सेल और बेहतर ढंग से खेल का आयोजन हो इसके लिए इनाम की राशि भी मिले, पहलवानों का मनोबल भी बढ़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.