ETV Bharat / state

गजब का चोर! दुकान में चोरी करते वक्त बदला मूड तो करने लगा डांस, देखें CCTV - शिवपुरी में चोर के डांस का cctv वीडियो

शिवपुरी में चोरी का एक अजब ही मामला सामने आया है. (Shivpuri Dancing Chor) दुकान में घुसा चोर गुटका खाकर नाचने लगा कुछ देर बाद जब चोर की नजर CCTV पर गई चोर ने उसे तोड़ दिया. इस दौरान नाचने वाला चोर करीब 3 घंटे तक दुकान में रुका रहा.

shivpuri dancing chor cctv video
शिवपुरी में चोर के डांस का वीडियो
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:12 PM IST

शिवपुरी में चोर के डांस का वीडियो

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना कस्बे में चोरी करने एक दुकान में घुसे चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Shivpuri Dancing Chor) इस वीडियो में चोर बेखौफ तरीके से मदमस्त होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. नाच गाने के बाद चोर दुकान से लैपटॉप कुछ नगदी सहित लेन-देन के बहीखाते अपने साथ ले गया. साथ ही चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी सहित डीबीआर को भी तोड़ दिया था. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. खनियाधाना पुलिस ने मामला दर्ज कर डांसर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

चोर ने मचाया उत्पात तोड़ा CCTV: जानकारी के अनुसार खनियाधाना कस्बे के रहने वाले सोमी जैन टाइल्स आदि का व्यापार करते हैं. सोमी जैन 3 जनवरी को खनियाधाना थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से चोर लैपटॉप सहित कुछ नकदी चुरा कर ले गया है. दुकान मालिक सोमी जैन ने बताया कि चोर ने उत्पात मचाते हुए दुकान में लगे कैमरे और डीबीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. चोर लैपटॉप के साथ-साथ दुकान में रखे बही खातों को भी चुरा कर ले गया. डीबीआर को रिपेयर कराने के बाद चोर का वीडियो सामने आया है.

अंजनियां चौकी में आया अजब मामला, नाली,पुलिया के साथ सीसी रोड चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण

दुकान में नाचने लगा चोर: चोर दुकान में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया इस बीच चोर दुकान के अंदर साढ़े 3 घंटे तक रुका. चोर ने सबसे पहले जेब में रखे गुटके को निकालकर खाया और फिर नाचने लगा. कुछ देर बाद चोर की नजर सीसीटीवी कैमरा पर पड़ी इसके बाद चोर नाचने से रुक गया और एक एक कर कर दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया. चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी सहित डीबीआर को भी तोड़ दिया था. खनियाधाना पुलिस ने चोर की पहचान खनियाधाना निवासी गोलू यादव के रूप में कर ली है. खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि आरोपी चोर की पहचान कर ली गई है चोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

शिवपुरी में चोर के डांस का वीडियो

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना कस्बे में चोरी करने एक दुकान में घुसे चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Shivpuri Dancing Chor) इस वीडियो में चोर बेखौफ तरीके से मदमस्त होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. नाच गाने के बाद चोर दुकान से लैपटॉप कुछ नगदी सहित लेन-देन के बहीखाते अपने साथ ले गया. साथ ही चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी सहित डीबीआर को भी तोड़ दिया था. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. खनियाधाना पुलिस ने मामला दर्ज कर डांसर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

चोर ने मचाया उत्पात तोड़ा CCTV: जानकारी के अनुसार खनियाधाना कस्बे के रहने वाले सोमी जैन टाइल्स आदि का व्यापार करते हैं. सोमी जैन 3 जनवरी को खनियाधाना थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से चोर लैपटॉप सहित कुछ नकदी चुरा कर ले गया है. दुकान मालिक सोमी जैन ने बताया कि चोर ने उत्पात मचाते हुए दुकान में लगे कैमरे और डीबीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. चोर लैपटॉप के साथ-साथ दुकान में रखे बही खातों को भी चुरा कर ले गया. डीबीआर को रिपेयर कराने के बाद चोर का वीडियो सामने आया है.

अंजनियां चौकी में आया अजब मामला, नाली,पुलिया के साथ सीसी रोड चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण

दुकान में नाचने लगा चोर: चोर दुकान में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया इस बीच चोर दुकान के अंदर साढ़े 3 घंटे तक रुका. चोर ने सबसे पहले जेब में रखे गुटके को निकालकर खाया और फिर नाचने लगा. कुछ देर बाद चोर की नजर सीसीटीवी कैमरा पर पड़ी इसके बाद चोर नाचने से रुक गया और एक एक कर कर दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया. चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी सहित डीबीआर को भी तोड़ दिया था. खनियाधाना पुलिस ने चोर की पहचान खनियाधाना निवासी गोलू यादव के रूप में कर ली है. खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि आरोपी चोर की पहचान कर ली गई है चोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.