शिवपुरी। शहर के विजयपुरम कॉलोनी में बीती रात 3 फीट लंबे मगरमच्छ को घर के बाहर बैठा देख कालोनी में हड़कंप मच गया. सूचना के 3 घंटे बाद वन विभाग की मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को कब्जे में लिया. इस बीच 3 घंटे तक कॉलोनी के युवाओं ने मगरमच्छ को रस्सियों से बांधकर पकड़े रखा था. घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर रोड विजयपुरम कालोनी की गली नंबर 2 की है. (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile rescue operation) (crocodile rescue video)
युवाओं ने दिखाई हिम्मत: रात्रि 9 बजे 3 फीट लंबे मगरमच्छ को घर के दरवाजे पर बैठा देख महिला ने घबराकर शोर मचाया. इसे सुन कर कालोनीवासी इकठ्ठा हो गए. आनन फानन में मगरमच्छ के निकलने की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई. सूचना के एक घंटे के बाद भी जब वन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं आई तो कालोनी के युवाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मगरमच्छ को पकड़ने की योजना बनाई. युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत की. इस बीच मगरमच्छ ने भी भागने की खूब कोशिश की. युवाओं ने मगरमच्छ को लाठी और रस्सी की मदद से काबू किया. युवाओं ने मगरमच्छ को कालोनी के बोरवेल से बांध दिया और वन विभाग की रेस्क्यू टीम का इंतजार करते रहे.
परियट नदी में मगरमच्छों का डेरा, अब गांव की ओर कर रहे रुख, दहशत में 6 गांव के ग्रामीण
तीन घंटे बाद पहुंची रेस्क्यू टीम: विजयपुरम कालोनी में घुसे मगरमच्छ के निकालने की सूचना वन विभाग की टीम को लगभग रात 9 बजे दी गई थी. इसके बाद भी रेस्क्यू टीम तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपने वाहन में रखकर ले गई. गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुचाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पानी सूखने से बाहर निकल रहे मगरमच्छ: कालोनीवासियों ने बताया कि तेज बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. कालोनी में खाली पड़े प्लाट में पानी से भर गए. इससे मगरमच्छ यहां अपना डेरा जमा लिए. कालोनीवासियों का कहना है कि, प्लाट में भरा पानी धीरे-धीरे सूख रहा है. इस कारण मगरमच्छ बाहर निकलने लगे हैं. जिससे कालोनीवासियों को खतरा बना हुआ है. (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile rescue operation) (crocodile rescue video)