शिवपुरी। जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण कर उस पर खेती किसानी करने का चलन जारी है. सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भैसोरा गांव से एक घटना सामने आई है, जहां दो पक्षों में वन भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां भांजी. इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सतनवाड़ा सहित शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. (shivpuri crime news) (shivpuri controversy between two parties)
वन भूमि पर कब्जा को लेकर विवाद: भैसोरा गांव के रहने वाले बैजनाथ धाकड़ का विवाद कमल किशोर धाकड़ के बीच चल रहा था. कई बीघा वन भूमि को लेकर ये विवाद चल रहा था. इसी वन भूमि को जोतने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जमकर लाठियां चली. मौके पर हुए झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष मारपीट करते नजर आ रहे हैं. सुभाषपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (shivpuri marpeet video viral)
आगर मालवा में दुर्गा पंडाल में आरती के दौरान दो गुटां में संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे
हजारों बीघा वन भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद: शिवपुरी में अब तक हजारों बीघा वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है. वही अब वन भूमि पर कब्जा को लेकर विवाद भी सामने आने लगे हैं. हाल ही में शेरगढ़ गांव में एक युवक की वन भूमि पर कब्जा को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई थी, और रविवार एक बार फिर शेरगढ़ जैसी घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भेसोरा गांव में घटी, जहां वन भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली. (possession of forest land in shivpuri)