शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थानांतर्गत ग्राम लेवा में घर से भागी युवती ने थाने व न्यायालय में प्रेमी के पक्ष में बयान दे दिया. इससे युवती के परिजन गुस्से में आ गये और युवक के ताऊ पर प्राणघातक हमला कर दिया. इसके अलावा युवती के परिजनों ने युवक के खेत पर लगे बोर में पत्थर डालकर उसे बंद कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ बलवा सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है.
युवती ने युवक के पक्ष में दिया बयानः जानकारी के अनुसार करीब सप्ताह भर पहले लेवा की रहने वाली युवती गांव के सजातीय युवक के साथ घर से भाग गई थी. शनिवार को वह दोनों लौट कर आए और थाने पहुंच गए. थाने में युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह विनोद के साथ स्वेच्छा से गई थी और उसी के साथ रहना चाहती है. पुलिस ने न्यायालय में युवती के बयान दर्ज कराए तो वहां भी उसने यही बयान दिए, जिसके बाद युवती और युवक को साथ जाने दिया गया.
पुलिस ने किया मामला दर्जः वहीं, दूसरी ओर युवती द्वारा युवक के पक्ष में बयान दिए जाने के बाद उसके स्वजन गुस्से से तिलमिला गए. इसके बाद युवती के परिजन ने युवक के ताऊ पर लाठी, कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया. इस हमले में युवक के ताऊ के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.