शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा में कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू का सोशल मीडिया पर महिलाओं को लेकर वायरल हो रहे बयान पर अब पार्टी मुखर हो गई है. खुद केपी सिंह ने भी उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाला बताया. साथ ही विपक्ष पर तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगी.
बता दे, पिछोर विधायक केपी सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर विचार विमर्श कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने समर्थकों के बीच तमाम उदाहरण देकर, पिछोर विधानसभा की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें... |
इसी सभा की कुछ सेकेंड की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही थी, जिसमें केपी सिंह महिला और बुजुर्ग पति को लेकर कथन करते हुए सुनाई दे रहे हैं.
केपी सिंह ने जारी किया वीडियो: इधर, केपी सिंह की तरफ से जारी एक और वीडियो में उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. मेरे विपक्षी लोग इसका दुरूपयोग कर रहे हैं. मेरी सबसे प्रार्थना है कि मेरे द्वारा न तो कोई वक्तव्य दिया गया है और न ही मेरा ऐसा कोई इरादा है. मैं सारी महिलाओं का सम्मान करता हूं और किसी को मेरे इस कथन से ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं.
आप बोली-केपी सिंह को शर्म आना चाहिए: इस कथन पर आप पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर ने एक बायान जारी किया है. वीडियो पर जारी इस बयान में मनीक्षा ने कहा- केपी सिंह छह बार के विधायक हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि आप अभी तक जिन महिलाओं को अपनी भाभी, भतीजी, बेटी बनाकर उनसे वोट लिए और अब, जब समय आया तो उनके लिए इतनी ज्यादा गंदी टिप्पणी करते हैं.
उन्होंने कहा- कांग्रेस को इनके नाम पर सोचना चाहिए. इससे पहले पिछोर की जनता को और सबसे पहले महिलाओं को केपी सिंह के खिलाफ होना चाहिए. अगर केपी सिंह ने सामने आकर माफी नहीं मांगी तो आम आदमी पार्टी पिछोर आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना देगी.