शिवपुरी। कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू ने जिले की पिछोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को खनियाधाना में एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ''जब मैं शिवपुरी से चला था तो मुझे एक अधिकारी ने सूचना दी थी कि, कुछ लोग आप पर जूता फेंकना चाहते हैं.'' केपी सिंह का कहना था कि ''मेरी ऐसे लोगों से प्रार्थना है कि किसी की ओट लेकर कुछ मत करो, हिम्मत है खुद सामने आओ, जूता फेंकने से काम नहीं चलेगा. इन्हें पता होना चाहिए कि जब यह हमारे गांव गए तो इन्हें जूते फेंककर भागना पड़ा था.
उनके पैरों के नीचे से खिसक रही जमीन: केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि ''गद्दार हमारे बीच में ही होते हैं, ऐसे में अगर आपके आसपास कोई बैठा हो तो उसके साथ कोई गलत व्यवहार मत करना, शांति से उससे कहना कि आपका स्वागत है, जूते हमें दे दो ओर घर जाओ.'' उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ''सामने वाली पार्टी और सामने वाले लोग बहुत षड़यंत्रकारी हैं, यह आपको समझना पड़ेगा.'' भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि ''पिछोर की रैली से बौखलाकर इनके नीचे से जमीन खिसक रही है, शायद यह इससे परेशान हैं.''
बांग्ला घाट को विकसित किया जाएगा विदिशा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभाएं ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वह विदिशा के माधवगंज पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन के पक्ष में प्रचार किया. वहीं, उन्होंने मंच से कहा कि ''भाजपा ने हर वर्ग के लिए योजना शुरू की है, जिनका क्रियान्वयन भी किया जा चुका है. बहनों, लाडली लक्ष्मी, किसानों और अन्य वर्ग के लिए योजनाएं भी संचालित हो रही हैं. जो कुछ अधूरापन रह गया है उसे सरकार में बनने के बाद दोबारा पूरा किया जाएगा. सीएम शिवराज ने बांग्ला घाट को भी विकसित करने का ऐलान किया.