शिवपुरी(Shivpuri)। जिले में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है. कोविड महामारी के बढ़ते केस के दौरान यह जनसुनवाई (Jansunwaayi) स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अब इसे फिर शुरू कर दिया गया है. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष (Collectorate Conference Hall) में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (Collector Akshay Kumar Singh) मंगलवार को जब जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी शिवपुरी के कुछ बच्चे अपने कोच के साथ कुछ समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचे.
इस दौरान बच्चे कलेक्टर को अपनी बात कहने में संकोच कर रहे थे. जिसके बाद कलेक्टर ने बच्चों को अपने कक्ष में बुलाया, और उनसे बात की. इतना ही नहीं कलेक्टर ने एक बच्चे को गोद में उठाकर अपनी कुर्सी पर भी बैठाया. जिसके बाद बच्चों ने बेहिचक अपनी समस्याओं से कलेक्टर को रूबरू कराया.
खेल संबंधी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे
शिवपुरी शहर के यह बच्चे फुटबॉल खेलते हैं. खेलने के लिए सही स्थान और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वह जनसुनवाई में पहुंचे थे. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इनके प्रतिनिधि से बात कर बच्चों के खेलने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराने, और प्रशासन से नियमानुसार हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
बीजेपी नवरात्रि में करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, सीएम ने कहा- कमलनाथ अपना घर संभालें
कलेक्टर ने कहा कि इसी प्रकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें, जब यह बच्चे अच्छी तरह शिक्षित होंगे और खेल का सही प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, तब यह प्रतिभाएं आगे जाकर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी, इसलिए इन्हें प्रोत्साहित करें.