ETV Bharat / state

Shivpuri Chhatri Jain temple: पुलिस ने 48 घंटे में बरामद की चोरी की मूर्ति, पांच आरोपी गिरफ्तार - शिवपुरी चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

छत्री जैन मंदिर से चोरी गई मूर्ति को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर की बरामद कर लिया है. इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं.

Shivpuri stolen idol recovered
शिवपुरी चोरी की मूर्ति बरामद
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:09 PM IST

शिवपुरी चोरी की मूर्ति बरामद

शिवपुरी। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गुरुद्वारे चौराहे के पास स्थित छत्री जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी होने के बाद जिले भर के जैन समाज में आक्रोश था. यह जैन समाज का मुख्य मंदिर है. इस मंदिर से हजारों जैन समाज के भक्तों की आस्था जुड़ी हुई थी. मंदिर पर चोरी की खबर जैसे ही पूरे शहर में फैली सैकड़ों की संख्या में जैन समाज मंदिर पर पहुंचा था. लोगों में काफी आक्रोश था.

चोरी के खुलासा: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर घटनास्थल का मुआयना करने तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासनिक अमला भी पहुंचा था. इस चोरी की जानकारी की खबर जैसे ही शिवपुरी विधायक कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कानों तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को चोरी के खुलासा करने के निर्देश भी दिए थे. पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर इस चोरी का खुलासा किया है.

Shivpuri Chhatri Jain temple
पांच आरोपी गिरफ्तार

अष्ट धातु की मूर्तियों बरामद: चोरी गई मूर्ति एवं चोर पकड़े जाने की खबर सुनकर जैन समाज तत्काल एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है. छत्री जैन मंदिर से चोरी गई अष्ट धातु की बनी दोनों मूर्तियों को बरामद करने में सफलता हांसिल कर ली है. पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर हैं.

यह था मामला: मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा चौक स्थित छत्री जैन मंदिर पर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. चोर दिगंबर जैन छत्री मंदिर की शटर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की मूर्तियों को चुरा कर ले गए थे. इसके अतिरिक्त चोर ने मंदिर के दानपात्र के ताले को तोड़कर दान पात्र में रखे हजारों रुपए भी अपने साथ ले गए थे. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोर कैद हुए थे. चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.

शिवपुरी में चार सौ साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

250 मकानों में गोपनीय सर्वे: इस कार्रवाई में एडी टीम एवं सायवर एवं थानों के अधिकरियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर अज्ञात चोरों की तलाश पुलिस ने एक अच्छी टीम भावना से कार्य करते हुए सीसीटीव्ही कैमरों एवं सायवर की मदद से एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी पुलिस टीम ने घटना स्थल जैन मंदिर एवं कमलागंज क्षेत्र के लगभग 250 मकानों का गोपनीय सर्वे किया इसी आधार पर शीघ्र यह पता लगा लिया कि, घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ आसपास जिले के भी कुछ बदमाश शामिल है. इस क्लू पर काम करते हुए थाना देहात के अपराध क्रमांक 07/23 धारा 457,380 के अज्ञात आरोपियों को खुलासा करते हुए घटना में शामिल सात युवकों में से पांच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई प्रतिमायें भी बरामद कर ली है.

शिवपुरी चोरी की मूर्ति बरामद

शिवपुरी। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गुरुद्वारे चौराहे के पास स्थित छत्री जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी होने के बाद जिले भर के जैन समाज में आक्रोश था. यह जैन समाज का मुख्य मंदिर है. इस मंदिर से हजारों जैन समाज के भक्तों की आस्था जुड़ी हुई थी. मंदिर पर चोरी की खबर जैसे ही पूरे शहर में फैली सैकड़ों की संख्या में जैन समाज मंदिर पर पहुंचा था. लोगों में काफी आक्रोश था.

चोरी के खुलासा: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर घटनास्थल का मुआयना करने तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासनिक अमला भी पहुंचा था. इस चोरी की जानकारी की खबर जैसे ही शिवपुरी विधायक कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कानों तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को चोरी के खुलासा करने के निर्देश भी दिए थे. पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर इस चोरी का खुलासा किया है.

Shivpuri Chhatri Jain temple
पांच आरोपी गिरफ्तार

अष्ट धातु की मूर्तियों बरामद: चोरी गई मूर्ति एवं चोर पकड़े जाने की खबर सुनकर जैन समाज तत्काल एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है. छत्री जैन मंदिर से चोरी गई अष्ट धातु की बनी दोनों मूर्तियों को बरामद करने में सफलता हांसिल कर ली है. पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर हैं.

यह था मामला: मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा चौक स्थित छत्री जैन मंदिर पर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. चोर दिगंबर जैन छत्री मंदिर की शटर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की मूर्तियों को चुरा कर ले गए थे. इसके अतिरिक्त चोर ने मंदिर के दानपात्र के ताले को तोड़कर दान पात्र में रखे हजारों रुपए भी अपने साथ ले गए थे. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोर कैद हुए थे. चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.

शिवपुरी में चार सौ साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

250 मकानों में गोपनीय सर्वे: इस कार्रवाई में एडी टीम एवं सायवर एवं थानों के अधिकरियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर अज्ञात चोरों की तलाश पुलिस ने एक अच्छी टीम भावना से कार्य करते हुए सीसीटीव्ही कैमरों एवं सायवर की मदद से एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी पुलिस टीम ने घटना स्थल जैन मंदिर एवं कमलागंज क्षेत्र के लगभग 250 मकानों का गोपनीय सर्वे किया इसी आधार पर शीघ्र यह पता लगा लिया कि, घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ आसपास जिले के भी कुछ बदमाश शामिल है. इस क्लू पर काम करते हुए थाना देहात के अपराध क्रमांक 07/23 धारा 457,380 के अज्ञात आरोपियों को खुलासा करते हुए घटना में शामिल सात युवकों में से पांच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई प्रतिमायें भी बरामद कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.