शिवपुरी। चंबल अंचल के लिए एक नई सौगात आई है. जो अंचल ही नहीं भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी, शिवपुरी एव ग्वालियर के लोगों के भाग्य को बदलने वाला साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष सहयोग से ग्वालियर एवं आगरा के मध्य 160 किलोमीटर लंबा एक नया 6 लेन एक्सप्रेसवे मंजूर हुआ है. जिसकी लागत लगभग 3 हजार करोड़ रुपये है. भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं मंत्री गडकरी को धन्यवाद दिया है. Approves Gwalior Agra 6 lane Expressway, Scindia Thankful to PM Modi
-
करौली-धौलपुर (राजस्थान) से लोकसभा सांसद डॉ मनोज राजोरिया जी की उपस्थिति में आगरा-ग्वालियर के मध्य 6 लेन हाईवे के विषय में @MORTHIndia के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। क्षेत्र की समृद्धि और विकास में इस सड़क का महत्वपूर्ण योगदान होगा। pic.twitter.com/0eledimqrS
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">करौली-धौलपुर (राजस्थान) से लोकसभा सांसद डॉ मनोज राजोरिया जी की उपस्थिति में आगरा-ग्वालियर के मध्य 6 लेन हाईवे के विषय में @MORTHIndia के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। क्षेत्र की समृद्धि और विकास में इस सड़क का महत्वपूर्ण योगदान होगा। pic.twitter.com/0eledimqrS
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 20, 2022करौली-धौलपुर (राजस्थान) से लोकसभा सांसद डॉ मनोज राजोरिया जी की उपस्थिति में आगरा-ग्वालियर के मध्य 6 लेन हाईवे के विषय में @MORTHIndia के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। क्षेत्र की समृद्धि और विकास में इस सड़क का महत्वपूर्ण योगदान होगा। pic.twitter.com/0eledimqrS
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 20, 2022
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ किया मंथन: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''पुराने ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर आगरा मार्ग पर परिवहन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए उस मार्ग के चौड़ीकरण होने की जरूरत थी. जिसके लिये हम लोग लगातार प्रयास कर रहे थे. लेकिन बानमोर, मुरैना, धौलपुर आदि नगर में सड़क का विस्तार रहवासी आबादी के कारण संभव नहीं हो पा रहा था. इसलिए हमने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर इस बात पर मंथन किया कि क्यों न एक नया समानांतर एक्सप्रेस वे मार्ग तैयार किया जाए. ताकि आम जनता के मकान एवं व्यासायिक प्रतिष्ठान भी प्रभवित न हो और नया मार्ग भी बन जाये''.
तीन नगरों के समानांतर नवीन मार्ग होंगे तैयार: सिंधिया ने बताया कि ''इसके लिए एक नए एक्सप्रेस वे की परिकल्पना तैयार की गई. जिसके तहत उक्त तीनों नगरों के समानांतर नवीन मार्ग तैयार किया जाएगा. जो 6 लेन होकर यमुना एक्सप्रेस वे या आगरा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के समान होगा. ये एक्सप्रेस वे ग्वालियर के निरावली तिराहे से प्रारंभ होकर आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में जुड़ेगा. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरी टीम ग्वालियर-चम्बल सहित मध्यप्रदेश के विकास एवं प्रगति के लिए देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है''.
नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया बोले, नागर विमानन क्षेत्र की सुरक्षा सर्वोपरि
प्रदेश को मिलेंगी यह सौगातें: सिंधिया ने कहा कि ''अटल प्रोग्रेसवे, ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से नए एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 450 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड, 500 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का विकास, 1 हजार बिस्तर का नया अस्पताल, 125 करोड की लागत से शंकरपुर में नए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, 450 करोड़ से अधिक की लागत से चम्बल से ग्वालियर के लिए पानी की योजना आदि विकास कार्य ग्वालियर सहित पूरे अंचल में विकास के लिए क्रांतिकारी कदम सिद्ध होंगे''. Atal Progressway and cricket stadium will be built
विकास का नया अध्याय लिख रही केंद्र और राज्य सरकार: सिंधिया ने कहा कि ''भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर विकास एवं प्रगति के नए अध्याय लिखने के लिए संकल्पित हैं. लोगों के जीवन में नई खुशियां लाना, उनके जीवन को समृद्ध बनाना, समाज के अंतिम व्यक्ति के अंत्योदय को धरातल पर उतारना हमारे लिए केवल नारा नहीं बल्कि मन से लिया गया संकल्प है''.
Gwalior Agra Highway Update, Approves Gwalior Agra 6 lane Expressway, Minister Jyotiraditya Scindia Reaction Expressway, Scindia Thankful to PM Modi