शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को अहमदाबाद से भिंड आ रही एक स्लीपर कोच यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 40-50 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 25 लोग इस हादसे में घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से नजदीकी मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों का उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मोहना से ग्वालियर रेफर किया गया है. Shivpuri Bus Accident
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना : शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ गांव के पास सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे ये हादसा हुआ. भिंड जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच यात्री पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. Shivpuri Bus Accident
ये खबरें भी पढ़ें... |
सभी घायल अस्पताल में : बस हादसे में 3 गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल ने बताया कि यात्रियों से खचाखच भरी स्लीपर कोच बस तेज रफ्तार और टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ गांव के पास खालसा ढाबे के सामने पलट गई. हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की पुलिस जांच कर रही है. पहली प्राथमिकता घायल यात्रियों का इलाज कराना है. Shivpuri Bus Accident