शिवपुरी। जिले में एक ऑडियो ने शिवपुरी की राजनीति को हलाकर रख दिया (Shivpuri BJP Audio Viral). ऑडियो जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के पति एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित यादव के नाम से जारी हुआ है. इस ऑडियो में अमित यादव किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर राजनीतिक चर्चा कर रहे हैं. ऑडियो क्लिप में गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में चर्चा हो रही है. इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से बताया गया है कि ऑडियो में अमित यादव केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बारे में अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं.
भाजयुमो उपाध्यक्ष ने ऑडियो वायरल कर लगाया आरोप: जैसे ही वायरल ऑडियो के बारे में अमित यादव को पता चलता है इसके बाद अमित यादव भी एक वीडियो जारी कर देतें है. वीडियो के जरिए अमित यादव ने बताया है कि उक्त ऑडियो षड्यंत्र रच कर बनाया गया है. ऑडियो के जरिए उनकी व उनके परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इस ऑडियो कि वह शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से करेंगे और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग करेंगे.
महेंद्र यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा: गौरतलब है कि विधानसभा की चुनाव की तैयारियां अंदरूनी तौर से शुरू हो चुकी हैं. अमित यादव के ससुर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के पिता महेंद्र यादव पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं और इस बार भी महेंद्र यादव के नाम की चर्चा विधानसभा चुनाव लड़ने की बनी हुई है. पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव सिंधिया निष्ट माने जाते हैं.
अमित यादव ने बताया षडयंत्र: इस मामले में जब अमित यादव से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि यह ऑडियो किसी षड्यंत्र कारी द्वारा एडिट कर वायरल किया गया है. क्योंकि 2023 विधानसभा चुनाव नजदीक है और इसकी शिकायत करने में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास जा रहा हूं.