शिवपुरी। मध्यप्रदेश में इन दिनों विकास यात्रा निकाली जा रही है. इसी तरम्यतय में शिवपुरी जिले की हर विधानसभा कि प्रत्येक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 5 फरवरी से विकास यात्रा 25 फरवरी तक निकाली जाएगी. आज करैरा अनुविभाग में भी विकास यात्रा निकाली गई. इस दौरान राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक करैरा जसवंत जाटव ने भरे मंच से करैरा क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक ने मंच से रिश्वत लेने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को अपना ट्रांसफर करा लेने की नसीहत भी मंच से दे डाली.
अधिकारी अपने को आईने की तरह साफ रखेंः जानकारी के अनुसार आज करैरा विधानसभा के सिल्लारपुर गांव में विकास यात्रा पहुंची हुई थी. इसी उपलक्ष में सिल्लारपुर गांव के पंचायत भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव ने अपने ही अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगा दिए और उन्हें चेतावनी भी दे दी. पूर्व विधायक करैरा जसवंत जाटव ने मंच से कहा कि राजस्व विभाग में तहसीलदार, एसडीएम, आरआई, पटवारी ये सभी महत्वपूर्ण अंग हैं, ये सभी विभागों पर राज करते हैं. मैं पूरी गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि हमारी दोनों तहसील में नामांतरण, बंटवारा, दुरस्ती बिना सुविधा शुल्क के नहीं हो रही है. अधिकारी अपने आपको आईने की तरह साफ करें. मेरे क्षेत्र का व्यक्ति अपने कामों के लिए भटक रहा है. उसे आरआई और पटवारियों के सामने ऐसे गिड़गिड़ाना पड़ रहा है जैसे वह भीख मांग रहा हो. ये भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए. जिन अधिकारियों को भ्रष्टाचार पसंद हो वह इस क्षेत्र से अपना ट्रांसफर करा लें. अब अगर एक भी शिकायत मिली तो मैं मंच से बेइज्जत करता रहूंगा और जनता से भी करवाऊंगा, ध्यान करके रखें.
MP Umaria : BJP की यात्रा के लिए कचरा वाहन को ही विकास रथ बना दिया
मंच से ही बिफरे पूर्व विधाय़कः गौरतलब है कि आज विकास यात्रा करैरा विधानसभा के ग्राम सिल्लारपुर में पहुंची थी. जहां कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं पूर्व विधायक जसवंत जाटव से कुछ लोगों ने अधिकारियों की शिकायत की थी. इसके बाद पूर्व विधायक जसवंत जाटव मंच से ही अधिकारियों पर बिफर गए. सिल्लारपुर के पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश खटीक, जनपद सीईओ ब्रमेंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, तहसीलदार अजय कुमार परसेडिया सहित कई भाजपा के अधिकारी कार्यकर्ता एवं अन्य शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.