शिवपुरी। जिले की बामौरकलां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से साढ़े 4 लाख की कीमत की आठ चोरी की बाइक बरामद की है. बामौरकलां थाना प्रभारी पुनीत वाजपेयी ने बताया कि 23 दिसम्बर को रामस्वरुप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 दिसम्बर की बामौरकलां के बाजार से उसकी बाइक चोरी हो गई थी. बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर चैकिंग शुरू कर दी गई थी.
पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार: थाना प्रभारी बामौरकलां ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम बुढेरा में तलाब के पास तीन लोग चोरी की बाइक बेचने के लिये खड़े हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम ने ग्राम बुढेरा में तालाब के पास दबिश देकर तीन लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की. जिसमें तीनों लोगों ने बाइक की चोरी करना स्वीकार किया. बाइक व चोरों को थाने में लाकर पूछताछ की गयी. जहां उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना खनियांधाना, पिछोर, बामौरकलां व जिला गुना, अशोकनगर से कई बाइक चोरी की है.
Rewa Chain Snatcher पुलिस ने किया चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
चोरों के पास से बाइक जब्त: चोरी करने के बाद चुराई हुई बाइकों को आपस में बांटने की बात भी स्वीकार की. तीनों बाइक चोरों की निशादेही पर उनके घर से 6 बाइक जब्त की. चौथे चोर को उसके खेत पर बनी टपरिया से गिरफ्तार कर चोरी की. एक बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस ने बाइक चोरों से साढ़े चार लाख रुपए की कीमत की आठ बाइक बरामद की है. पुलिस ने लाखन यादव निवासी भीलाबावड़ी, कल्ला यादव शिमलार, शोभाराम जाटव राजापुर, महेश लोधी राजापुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी, लूट, हत्या के मामले दर्ज हैं.