ETV Bharat / state

Shivpuri Attack वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों का हमला, पांच वनकर्मी जख्मी, जाने क्या थी हमले की वजह - अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों पर किया हमला

शिवपुरी के वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के हौसले बहुत बुलंद हो चुके हैं. इसी के चलते सतनबाड़ा रेंज में उन्हें रोकने गई वन विभाग की टीम पर एक साथ दो दर्जन दबंगों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले से वनकर्मी खुद को बचा नहीं पाए और करीब पांच लोग जख्मी हो गए. जिसमें एक वनकर्मी की हालत थोड़ा गंभीर बतायी जा रही है. (shivpuri attack on forest department team) (forest department team attacked by encroachers)

forest department team attacked by encroachers
वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों का हमला
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 5:56 PM IST

शिवपुरी। जिले के सतनबाडा रेंज में वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमण कार्यों को हटाने पहुंची विभाग की टीम पर एकजुट होकर लगभग दो दर्जन अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले में 5 वनकर्मी घायल हुए हैं. जिनमें से एक वनकर्मी पर धारदार हथियार से हमला बोला गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. सभी पांचों घायल वनकर्मियों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. (forest department team attacked by encroachers) (shivpuri five forest personnel injured)

सिवनी में ग्रामीणों ने किया टाइगर के शावकों पर हमला, जानें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कैसे बचाया

वनकर्मियों पर अचानक बोला हमलाः मिली जानकारी के अनुसार सतनवाड़ा रेंज के चितौरा चटोरी बीट क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 65 में कुछ लोगों के द्वारा वन भूमि पर पेड़ों को काटकर अतिक्रमण किया जा रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को मिली थी. मौके पर वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम अतिक्रमण को रोकने के लिए पहुंची थी. जहां मौके पर अतिक्रमण कारी ट्रैक्टर से जंगल को जोतने में लगे हुए थे. जैसे ही वन कर्मियों ने ट्रैक्टर से होती जुताई को रुकवाया, अचानक पीछे से लगभग दो दर्जन हथियारबंद लोगों ने कर्मियों पर हमला बोल दिया. एकाएक हुए हमले में वनकर्मी संभल भी नहीं पाए थे. इसका फायदा उठाते हुए अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों की जमकर पिटायी कर दी. (shivpuri attack forest personnel injured)

धारदार हथियार से किया जख्मीः इस हमले में बीट गार्ड सचिंद्र रघुवंशी के सिर पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया. जिसमें बुरी तरीके से घायल हो गया. मौके पर से इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने हमलावरों से पांचों कर्मियों को छुड़वाया. इस दौरान अतिक्रमणकारी मौके से भाग खड़े हुए. जिसके बाद सभी वन कर्मियों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हमले में डिप्टी रेंजर विष्णु सेन, बीट गार्ड आशीष मिश्रा, देव ऋषि भार्गव और सतेंद्र रघुवंशी घायल हुए हैं. जिनका उपचार शिवपुरी के जिला अस्पताल में जारी है. (shivpuri attack on forest department team) (forest department team attacked by encroachers)

शिवपुरी। जिले के सतनबाडा रेंज में वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमण कार्यों को हटाने पहुंची विभाग की टीम पर एकजुट होकर लगभग दो दर्जन अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले में 5 वनकर्मी घायल हुए हैं. जिनमें से एक वनकर्मी पर धारदार हथियार से हमला बोला गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. सभी पांचों घायल वनकर्मियों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. (forest department team attacked by encroachers) (shivpuri five forest personnel injured)

सिवनी में ग्रामीणों ने किया टाइगर के शावकों पर हमला, जानें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कैसे बचाया

वनकर्मियों पर अचानक बोला हमलाः मिली जानकारी के अनुसार सतनवाड़ा रेंज के चितौरा चटोरी बीट क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 65 में कुछ लोगों के द्वारा वन भूमि पर पेड़ों को काटकर अतिक्रमण किया जा रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को मिली थी. मौके पर वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम अतिक्रमण को रोकने के लिए पहुंची थी. जहां मौके पर अतिक्रमण कारी ट्रैक्टर से जंगल को जोतने में लगे हुए थे. जैसे ही वन कर्मियों ने ट्रैक्टर से होती जुताई को रुकवाया, अचानक पीछे से लगभग दो दर्जन हथियारबंद लोगों ने कर्मियों पर हमला बोल दिया. एकाएक हुए हमले में वनकर्मी संभल भी नहीं पाए थे. इसका फायदा उठाते हुए अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों की जमकर पिटायी कर दी. (shivpuri attack forest personnel injured)

धारदार हथियार से किया जख्मीः इस हमले में बीट गार्ड सचिंद्र रघुवंशी के सिर पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया. जिसमें बुरी तरीके से घायल हो गया. मौके पर से इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने हमलावरों से पांचों कर्मियों को छुड़वाया. इस दौरान अतिक्रमणकारी मौके से भाग खड़े हुए. जिसके बाद सभी वन कर्मियों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हमले में डिप्टी रेंजर विष्णु सेन, बीट गार्ड आशीष मिश्रा, देव ऋषि भार्गव और सतेंद्र रघुवंशी घायल हुए हैं. जिनका उपचार शिवपुरी के जिला अस्पताल में जारी है. (shivpuri attack on forest department team) (forest department team attacked by encroachers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.