शिवपुरी। मध्य प्रदेश में लगातार कई दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है. शिवपुरी में शनिवार रात से जारी जोरदार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. कई इलाकों में जलभराव के बीच बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. शहर के कई घरों में पानी भर गया है. अच्छी बारिश होने की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. शिवपुरी में लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नदी पार कर रहे हैं.
जनता से प्रशासन की अपील: चार दिनों में 110 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जिले में अब तक 567.48 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि यहां औसत वर्षा का आंकड़ा 816.3 मिमी है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जनता से उफान मारते नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
उफनते नाले को पार कर रहे लोग: एक तरफ प्रशासन जनता से उफनते नदी से दूर रहने की अपील कर रहा है, दूसरी तरफ लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नदी नालों को पार करने में जुटे हुए हैं. इसकी एक तस्वीर इंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव से सामने आई है. यहां लोग उफनते नाले को पार करने में जरा भी नहीं कतरा रहे हैं. बिजरौनी गांव में पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं और दोनों ही रास्तों पर बने रपटे पर नाले उफान पर हैं. इसकी वजह से ग्रामीण गांव में ही फंसे हैं. जिन लोगों को अपने जरूरी काम के लिए बाहर जाना है वह लोग जान को जोखिम में डालते हुए उफनते नालों को पार कर रहे हैं.
अटल सागर बांध के खोले गए 8 गेट: अटलसागर बांध के आठ गेट मंगलवार को खोल दिए गए हैं. मड़ीखेड़ा डैम के ईई मनोहर बोराटे ने जानकारी देते हुए बताया कि, डैम में वर्तमान जलस्तर और बांध में आने वाले वर्षा के पानी को मध्य नजर रखते हुए डैम से 1000 से 2000 क्युमैक्स पानी को छोड़ा जाना है. इसके लिए फिलहाल बांध के 8 गेटों को खोल दिया गया है. डैम प्रबंधन ने नागरिकों से नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने की अपील भी की है.
पवा वॉटरफॉल का खूबसूरत नजारा: शिवपुरी के भदैया कुंड का झरना बहना शुरू हो चुका है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के करीब होने की वजह से यहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन शिवपुरी से लगभग 40 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पवा धार्मिक स्थल पर वॉटरफॉल शुरू हो चुका है, जहां से 100 फीट ऊंचाई से नीचे पानी गिर रहा है.