ETV Bharat / state

शिवपुरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी, एक्टिव केस 2,168 से घटकर 1,373 पहुंचा - 807 infected in 7 days

शिवपुरी में बीते 7 दिन में 807 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसकी तुलना में इतने ही दिनों में 1689 लोग ठीक हो गए हैं. इसी के साथ एक्टिव मामले भी 2,168 से कम होकर 1,373 हो गए हैं.

Things are improving with Corona in Shivpuri
शिवपुरी में कोरोना से सुधर रहे हालात
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:45 PM IST

शिवपुरी। जिले में पिछले 7 दिनों में 807 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनकी तुलना में 1,689 स्वस्थ हुए हैं यानी जितने नए संक्रमित मिले, उससे दाेगुने स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 7 दिनों में एक्टिव केस 2,168 से घटकर 1,373 पर आ गए हैं. कोरोना संक्रमण की दर घट रही है.

बुधवार को RTPCR और रैपिड एंटीजन की 1,524 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में कोरोना पॉजिटिव रेट कम हुई है. बुधवार को 236 मरीज स्वस्थ हुए, इसी के साथ एक्टिव केस भी घट गए, स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में RTPCR के 508 और रैपिड एंटीजन के 1,016 सैंपल टेस्ट में 103 पॉजिटिव केस हैं जिसमें 19 मरीज रेपिड टेस्ट में संक्रमित निकले हैं, जबकि 84 मरीज RTPCR के संक्रमित हैं.

शिवपुरी में कोरोना का कहर, 19 जुलाई तक रहेगा टोटल लॉकडाउन

कुल 12 हजार से ज्यादा संक्रमित

जिले में अभी तक कुल 12 हजार 240 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि 10 हजार 776 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं, जिस तरह संक्रमितों की संख्या ज्यादा आ रही थी. अब समय के साथ मरीज ज्यादा संख्या में ठीक हो रहे हैं. होम आइसोलेशन में 7 दिन पहले 1846 मरीज थे जो आज घटकर 1,081 रह गए हैं.

नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

जिले में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ा, उसी के साथ गंभीर मरीजों की मौतें भी लगातार सामने आ रही है. 3-4 दिनों से मौतें कम हुईं, फिर भी हर दिन दो से चार मरीज दम तोड़ रहे हैं.

शिवपुरी। जिले में पिछले 7 दिनों में 807 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनकी तुलना में 1,689 स्वस्थ हुए हैं यानी जितने नए संक्रमित मिले, उससे दाेगुने स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 7 दिनों में एक्टिव केस 2,168 से घटकर 1,373 पर आ गए हैं. कोरोना संक्रमण की दर घट रही है.

बुधवार को RTPCR और रैपिड एंटीजन की 1,524 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में कोरोना पॉजिटिव रेट कम हुई है. बुधवार को 236 मरीज स्वस्थ हुए, इसी के साथ एक्टिव केस भी घट गए, स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में RTPCR के 508 और रैपिड एंटीजन के 1,016 सैंपल टेस्ट में 103 पॉजिटिव केस हैं जिसमें 19 मरीज रेपिड टेस्ट में संक्रमित निकले हैं, जबकि 84 मरीज RTPCR के संक्रमित हैं.

शिवपुरी में कोरोना का कहर, 19 जुलाई तक रहेगा टोटल लॉकडाउन

कुल 12 हजार से ज्यादा संक्रमित

जिले में अभी तक कुल 12 हजार 240 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि 10 हजार 776 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं, जिस तरह संक्रमितों की संख्या ज्यादा आ रही थी. अब समय के साथ मरीज ज्यादा संख्या में ठीक हो रहे हैं. होम आइसोलेशन में 7 दिन पहले 1846 मरीज थे जो आज घटकर 1,081 रह गए हैं.

नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

जिले में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ा, उसी के साथ गंभीर मरीजों की मौतें भी लगातार सामने आ रही है. 3-4 दिनों से मौतें कम हुईं, फिर भी हर दिन दो से चार मरीज दम तोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.