शिवपुरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था. (Madhya Pradesh Panchayat Elections 2022) नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी और कलस्टर सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कराए गए. इस दौरान शिवपुरी में एक ऐसा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंंचा जिसे देखकर लोगों के पैर तले जमीन खिसक गई.
कल्याण का नामांकन चर्चा का विषय: शिवपुरी एसडीएम कार्यालय सहित कलेक्टर कार्यालय में नामांकन के आखिरी दिन भारी भीड़ उमड़ी. नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशियों की इस भीड़ में शिवपुरी जिला मुख्यालय पर करसैना पंचायत के कल्याण आदिवासी भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे. (enroll Janpad Panchayat Candidate) कल्याण आदिवासी की लंबाई महज तीन फीट है, लेकिन इरादों का संसार बड़ा. वह इस बार के चुनाव में पंचायत सदस्य उम्मीदवार के तौर पर मैदान में कूदे हैं. नामांकन दाखिल करने की भीड़ कल्याण के इरादों को छुपा नहीं पाई. कल्याण का नामांकन अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
Janpad Panchayat Election : ट्रैक्टर में बैठकर हल लेकर पहुंचे जनपद पंचायत का नामांकन करने
भ्रष्टाचार को मिटाने उतरे मैदान में: तीन फीट के कल्याण भ्रष्टाचार से टकराना चाहते हैं. कल्याण सिंह का कहना है कि, गरीबोंं का किसी तरह से ध्यान नहीं दिया जाता. सरकारी योजना का लाभ अपात्र लोगों को मिलता है. पंचायत विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार की कड़ी को समाप्त करने में किसी तरह की कमी नहीं कर रहे हैं. वह इस बार वार्ड क्रमांक 2 से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. कल्याण सिंह का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे.