शिवपुरी। जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिकारीपुरा गांव में चरित्र शंका को लेकर एक युवक ने मायके में रह रही पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मृतिका के पिता ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने इस मामले में घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ससुराल में की थी हत्या: जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी मृतिका की शादी नई सराय के युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद से पति दूसरे युवकों के साथ संबंध होने का शक करता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट और विवाद होता रहता था. इस कारण महिला मायके में रहने लगी थी. पति एक माह पहले पत्नी को बुलाने ससुराल गया, लेकिन पत्नी ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया. पति पत्नी को साथ ले जाने की जिद से ससुराल में रुक गया. 11 अप्रैल 2023 की रात पति-पत्नी के बीच एक बार फिर विवाद हुआ. विवाद काफी बढ़ा तो पति ने पास में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. मृतिका का पिता जैसे ही मौके पर पहुंचा आरोपी वहां से फरार हो गया.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
गिरफ्तार कर भेजा जेल: गोपालपुर थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि महिला के पिता ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को धौलागढ़ गांव के बस स्टैंड से उस समय पकड़ा जब वह बस में बैठ कर भागने की फिराक में था. पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.