शिवपुरी। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट आज मध्यप्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने शिवपुरी के जौरा विधानसभा के कैलारस में प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. सचिन पायलट ने कहा कि पंकज उपाध्याय की नैया पार होना लगभग तय है. सचिन पायलट ने चुनाव जीतने के बाद कैलारस का शुगर मिल चालू होने और जौरा विधानसभा में युवाओं के लिए फिजिकल एकेडमी की स्थापना करने की बात कही.
सचिन पायलट ने कहा क्या अगर क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का धुआं निकाल दिया तो मैं जोरा के शुगर मिल को चालू कराकर उस से धुआं निकालने का वादा करता हूं. यही नहीं सचिन ने यह भी कहा कि यहां के युवाओं की मांग है कि उनकी सेना और फोर्स में नौकरियों की जो इच्छा रहती है, उसके लिए कोई ट्रेनिंग सेंटर नहीं है इसलिए जौरा विधानसभा क्षेत्र के कैलारस में एक फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने का वचन देता हूं.
पढ़ें:सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार बीजेपी: सचिन पायलट
इस दौरान सचिन पायलट ने पंकज उपाध्याय के साथ अपनी नजदीकियां बताते हुए कहा कि मैं जयपुर से चलकर प्रदेश में आपके बीच आया हूं. उन्होंने कहा कि जब से पंकज मंच से स्पीच दे रहे हैं तब से मैं अपनी बारी का इंतजार करते हुए पंकज के साथ बराबर खड़ा हूं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरे और पंकज उपाध्याय के संबंध कितने प्रगाढ़ हैं. इसलिए पंकज उपाध्याय को जौरा विधानसभा क्षेत्र से विजयी बनाकर प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनाने का संकल्प लें.