शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर में स्थानीय ठाकुर बाबा ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के स्वयंसेवकों ने ठाकुर बाबा शाखा का वार्षिकोत्सव मनाया. इस अवसर पर आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और गुरु गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
बैराड़ खंड के खंड चालक अजय शंकर त्रिपाठी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में उपस्थित स्वयंसेवकों को शाखा के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि संघ का कार्य 1925 से शुरू हुआ था, जिसे आज 95 वर्ष पूरे हो चुके हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा हिंदू संगठन है. भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के 39 देशों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं. इसका उद्देश्य हिंदू समाज को जोड़ना है और हिंदू समाज की एकता को सूत्र में बांधने के उद्देश्य से शाखाओं का कार्यक्रम नित्य नियत समय पर किया जाता है.
शाखा में आने वाले स्वयंसेवक को अनुशासन, संस्कार, समरसता और धार्मिक जागरण जैसे कई कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्वयंसेवकों ने समता योग, दंड संचालन, सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया.