शिवपुरी। जिले के खनियाधाना और आस पास के क्षेत्र में इन दिनों कच्ची अबैध शराब का धंधा जोरों पर है. मजरा टोलों में अवैध रूप से कच्ची शराब बीच रोड पर बैठ कर बेची जा रही है. खनियाधाना में पिछले 2 वर्षों से आस-पास के इलाकों में कच्ची शराब का धंधा चरम पर है. इस काले धंधे पर रोक लगाने के लिए कोई भी पुलिस व आबकारी अधिकारी दिखाई नहीं दे रहा है.
खनियाधाना व आस पास के इलाकों में बीच रोड पर बैठ कर लाईन लगा कर 20 रुपये की एक पुच्ची थैली बेची जा रही है. अगर बात करें बिक्री की तो खनियाधाना सहित आसपास के इलाको में 24 घंटे में करीब 2 लाख रुपये की कच्ची शराब बेची जा रही है. पुलिस व आबकारी विभाग को मामले की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. खनियाधाना सहित आसपास के इलाकों में जिस हिसाब से कच्ची शराब बिक रही है, वो शायद जिले में कहीं भी नही बिक रही होगी. शराब के इस काले कारोबार में नाबालिक बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है. सड़क पर आपको कई नाबालिग शराब बेचते मिल जाएंगे. जब हमारी टीम ने बच्चों से बात की तो नाबालिक ने बताया कि उनके मां-बाप उन्हें सुबह से ही कच्ची शराब बेचने भेज देते हैं. बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता कहते हैं कि कोई पुलिस वाला पकड़ने नहीं आएगा उनसे हमारी बात है.
बच्चों के बयान से तो यही लगता है कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की सांठ-गांठ से यह अवैध धंधा चल रहा है. वहीं गांव वालों का कहना है की हमारे गांव के युवा और नाबालिक बच्चों में शराब की लत लग गई है. वे कच्ची शराब पीकर घर में लड़ाई-झगड़ा करने लगे हैं. इसका एकमात्र कारण आस-पास के क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब है. सरकार हर जगह अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ रही है. लेकिन खनियाधाना और आसपास के इलाकों में इसको बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें पुलिस और आबकारी विभाग लिप्त नजर आने लगा हैं.