शिवपुरी। अल्प प्रवास पर शिवपुरी पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और नर्सों को संबोधित किया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद ही अपनी पीठ थपथपाते नजर आए. डॉक्टर्स और नर्सों को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आगरा से ग्वालियर जाने के रास्ते से बेहतर रास्ता तो हमारे शिवपुरी का रास्ते है. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली से आगरा तो हम दो घंटे में पहुंच जाते हैं. आगरा से ग्वालियर हमें ढाई से तीन घंटे लगते हैं. क्योंकि अभी तक वहीं सकड़ी हुई सड़क हैं.
भला डॉक्टरों को रास्तों से क्या मतलब?
डॉक्टरों को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा यही बात कहती हैं कि मुझे राजनीति से कोई मतलब नहीं हैं. सिर्फ जनसेवा ही करनी है और जनसेवा हमेशा करूंगा लेकिन जहां भी जाते हैं तो अपनी पीठ थप थपने से बाज नहीं आते हैं.