ETV Bharat / state

घर जा रहे 400 छात्रों के खाने-पीने का इंतजाम पुलिस ने कराया - Police showed humanity

शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र से कोटा नाके से 17 बसों के माध्यम से 400 छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है.

Police showed humanity
पुलिस ने दिखाई मानवता
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 4:18 PM IST

शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा नाके से आ रहे कोटा में असम के पढ़ने वाले छात्र जिले के राजस्थान बॉर्डर से मध्य प्रदेश बॉर्डर में दाखिल हुए, जहां शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना पुलिस ने छात्रों को पानी की बोतल की व्यवस्था कराई और फल, बिस्किट वितरण करवाए. वही डॉक्टर्स ने दवाइयां भी दी.

ये छात्र कोटा से असम अपने घर वापस 17 बसों के माध्यम से जा रहे थे और बसों में छात्रों की संख्या लगभग 400 थी. टीम ने छात्रों से जब बात की तो छात्रों ने बहुत खुशी जाहिर की, कुछ छात्रों ने बताया कि हम अपने घर वापस जा रहे हैं, लॉकडाउन में हम वहां फंसे थे. साथ ही छात्रों ने पुलिस और डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया.

शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा नाके से आ रहे कोटा में असम के पढ़ने वाले छात्र जिले के राजस्थान बॉर्डर से मध्य प्रदेश बॉर्डर में दाखिल हुए, जहां शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना पुलिस ने छात्रों को पानी की बोतल की व्यवस्था कराई और फल, बिस्किट वितरण करवाए. वही डॉक्टर्स ने दवाइयां भी दी.

ये छात्र कोटा से असम अपने घर वापस 17 बसों के माध्यम से जा रहे थे और बसों में छात्रों की संख्या लगभग 400 थी. टीम ने छात्रों से जब बात की तो छात्रों ने बहुत खुशी जाहिर की, कुछ छात्रों ने बताया कि हम अपने घर वापस जा रहे हैं, लॉकडाउन में हम वहां फंसे थे. साथ ही छात्रों ने पुलिस और डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.