शिवपुरी। जिले के करैरा से दो नाबालिग बहनों (minor cousin sister) के साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है. पीड़ित बहनों का आरोप है कि उनके साथ जबरन दुष्कर्म (Rape) किया गया है. दरअसल, मामला तब और गंभीर हो गया जब पीड़ित बहने मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची. यहां पुलिस ने सिर्फ छेड़खानी (molestation) और मारपीट का मामला दर्ज किया. ऐसे में अब दुष्कर्म की शिकार दोनों नाबालिग बहनों ने इस मामले की शिकायत अपने परिजनों के साथ पहुंचकर एसपी राजेश सिंह चंदेल (Sp Rajesh chandel) से की है. जिसके बाद एसपी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.
घर से मुंह दबाकर उठाकर ले गए आरोपी
पीड़िता ने बताया कि 3 सितंबर की रात परिजन छत पर सो रहे थे. पीड़ित अपनी ताऊ की लड़की के साथ कमरे में सो रही थी, तभी रात करीब 1 बजे आरोपी गोपाल, रोहित, लवकुश और कुलदीप ने घर के दरवाजे पर दस्तक दी. जैसे ही नाबालिग (Minor Girl) ने दरवाजा खोला आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया. आरोपी उसके साथ घर में सो रही ताऊ कि लड़की को भी उठाकर ले गए. जहां आरोपियों ने दोनों लड़कियों के साथ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लेनदेन का आरोप
पीड़ित बहनों ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने करैरा थाने (Karera thane) मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. यहा पुलिस (Police) ने पीड़ितों (victims) को सुबह से शाम तक बिठाकर रखा. इसके बाद दुष्कर्म (Rape) की जगह छेड़छाड़ा (molestation) और मारपीट का मामला दर्ज कर पीड़ितों जाने दिया. पूरे मामले में सामने आई अलग-अलग तरह की लापरबाही (Negligence) का जिक्र करते हुए पीड़ित नाबालिगों के परिजनों ने पुलिस पर लेनदेन का आरोप लगाया है.
घर में भी सुरक्षित नहीं बेटी: 10 साल की बच्ची का सनसनीखेज आरोप, परिवार के 5 लोगों ने किया यौन शोषण
पुलिस का क्या कहना है
करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा ने बताया कि 'फरियादी ने 3 सितंबर को थाने पहुंचकर मारपीट और छेड़छाड़ की घटना होना बताई थी. इसी के आधार पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था. पुलिस ने पीड़िताओं के धारा 164 के तहत न्यायालय में भी बयान दर्ज कराए, वहां भी फरियदिया ने मारपीट और छेड़छाड़ की घटना होना बताई है. अब शिकायत के बाद पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है.'