शिवपुरी। जिले में इस वक्त कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए धारा 144 लागू है, जो लोग इस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. उनपर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. यही कारण है कि रोज पुलिस माधवचौक चौराहे पर चेकिंग कर रही है. वहीं जो लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं उनपर कार्रवाई भी कर रही है.
एक व्यक्ति को डंडा मारते हुए एक फोटो यातायात प्रभारी रणवीर यादव की वायरल हो रही है. जिस पर कई लोग कमेन्ट्स भी कर रहे हैं. हालांकि यातायात प्रभारी इस मामले में शासन के नियमों का पालन करते हुए संबंधितों के खिलाफ धारा 188 उल्लंघन को लेकर कार्रवाई कर रहे हैं. फोटो में यातायात प्रभारी एक डेयरी के सामने एक व्यक्ति को डंडा मारते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा पुलिस अधिकांश शाम के समय कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर फ्लैग मार्च भी निकालती है, ताकि लोग जागरूक होकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और घरों में ही रहें सुरक्षित रहें, ताकि वह कोरोना से अपना बचाव कर सकें.
पुलिस की टीम कर रही लगातार कार्रवाई
कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कोलारस एसडीएम ने बामोर में हाईवे पर ढाबा पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रूप से शराब की बोतलें और पेटियां बरामद कीं. साथ ही होटल को सील करने की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार पोहरी में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर एक क्लीनिक को सील किया गया. टीम लापरवाही करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए अस्थाई जेल में रखा गया.
बड़ा सवाल: कोरोना कर्फ्यू में नहीं मिल रहा राशन, कैसे भरें पेट
भाजपा नेता के पुत्र ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप
बुधवार को भाजपा महिला जिलाध्यक्ष बीनू शर्मा के पुत्र हिमांशु शर्मा जब घर से निकले, तो उन्हें माधवचौक पर यातायात पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने बिना कोई बात किए ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन मानकर हिमांशु पर बल प्रयोग करते हुए मारपीट की. यह आरोप हिमांशु ने मीडियाकर्मियों को दिए बयान में लगाए हैं. जिन्होंने बताया कि जब वह कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने वाहन से घर के लिए फल लेने के लिए निकले, तो माधवचौक चौराहे पर यातायात पुलिस ने बिना कोई परिचय लिए ही मारपीट शुरू कर दी और अभद्रता की. जबकि कोरोना कर्फ्यू में हिमांशु घर से केवल फल लेने के लिए निकले थे, वहीं पुलिस ने चालान काटा और वाहन को जब्त कर लिया.
हेल्प डेस्क पर वालंटियर दे रहे हैं जानकारी
जिला चिकित्सालय में लोगों की मदद के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाया गया है. जिसमें जन अभियान परिषद के वालंटियर भी जन सहयोग की भावना से काम कर रहे हैं. जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित 'मैं भी कोरोना वालंटियर' अभियान के तहत पूरे जिले में कोरोना वालंटियर बनाए गए हैं, जो कई क्षेत्रों में ग्रामीण हो या शहरी सभी जगह लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.